जनपद शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला लाला तेली बजरिया में दिनदहाड़े एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।
अंशुल शर्मा नामक व्यक्ति ने अपनी साली निकिता उर्फ कोमल सक्सेना (उम्र 23 वर्ष) की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी।
घटना का विवरण:
अंशुल अपने भाई की शादी कोमल सक्सेना से कराना चाहता था, लेकिन कोमल इस रिश्ते के लिए राज़ी नहीं थी।
शादी से इंकार के कारण गुस्से में आकर अंशुल ने यह खौफनाक कदम उठाया।
आज सुबह लगभग 11 बजे जब कोमल घर में अकेली थी, अंशुल वहां पहुंचा और उस पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात के समय कोमल की मां सब्जी लेने के लिए बाजार गई हुई थीं।
पुलिस की कार्रवाई:
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एस. राजेश, अपर पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अंशुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और मामले की जांच जारी है।
शाहजहांपुर से नौशाद अंसारी की रिपोर्ट