थाना बुढाना पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर / वांछित / अन्तर्जनपदीय ट्रांसफार्मर चोर को घायल / गिरफ्तार किया गया ।
कब्जे से अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल बरामद ।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना श्री आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 16/17.12.2024 की रात्रि को थाना बुढाना पुलिस की मंदवाड़ा रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर / वांछित / अन्तर्जनपदीय ट्रांसफार्मर चोर अभियुक्त को घायल / गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 16/17.12.2024 की रात्रि को थाना बुढाना पुलिस द्वारा क्राउन पब्लिक स्कूल के पास चेकिंग की जा रही थी , मुखबिर की सूचना पर कांधला की तरफ से आ रही 01 मोटरसाइकिल सवार को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए मंदवाड़ा की तरफ जाने वाले रास्ते पर भागने लगा । बदमाश के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाश का पीछा किया गया । कुछ दूरी पर जाकर तीव्र गति होने के कारण बदमाश की मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी । उक्त बदमाश मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगा । पुलिस टीम द्वारा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नही हुआ तथा लगातार पुलिस टीम पर फायरिंग करता रहा । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाश की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश घायल हो गया तथा 01 बदमाश अंधेरा व ईख की फसल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता-
- संजय पुत्र सूरजमल निवासी ग्राम मेहरमती गणेशपुर थाना सरधना,मेरठ ।
बरामदगी-
01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कार0 315 बोर ।
01 स्पेलण्डर प्रो0 मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त संजय उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 251/19धारा2/3गैंगस्टर एक्ट थाना कंकरखेडा मेरठ ।
2.मु0अ0सं0 545/22 धारा 307 भादवि0 व 3/4/25/27 ए एक्ट व 137 विद्युत अधि0 थाना खरखौदा, मेरठ ।
- मु0अ0सं0 624/19 धारा 136 विद्युत अधि0 थाना जानी मेरठ ।
- मु0अ0स0 333/18 धारा 136 विद्युत अधि0 थाना दौराला मेरठ ।
- मु0अ0स0 273/22 धारा 379 भादवि0 थाना मुंडाली मेरठ ।
- मु0अ0स0 667/18 थाना मवाना मेरठ ।
- मु0अ0स0 05/20 धारा 13/137 वि0 अधि0 थाना सरधना मेरठ ।
- मु0अ0स0 07/20 धारा 136/137 वि0 अधि0 थाना सरधना मेरठ ।
- मु0अ0सं0 274/23 धारा 380/411/414 भादवि0 थाना सरधना मेरठ ।
10 मु0अ0सं0 872/19 धारा 136/137 वि0 अधि0 थाना सरधना मेरठ । - मु0अ0स0 -879/19 धारा 136/137 वि0 अधि0 थाना सरधना मेरठ ।
- मु0अ0स0 928/19 धारा 136/137 वि0 अधि0 थाना सरधना मेरठ ।
- मु0अ0सं0 917/19 धारा 136/137 वि0 अधि0 थाना सरधना मेरठ ।
- मु0अ0स0 03/20 धारा 136 वि0 अधि0 थाना सरूरपुर मेरठ ।
- मु0अ0स0 04/20 धारा 136 वि0 अधि0 थाना सरूरपुर मेरठ ।
- मु0अ0स0 458/19 धारा 136 वि0 अधि0 थाना सरूरपुर मेरठ ।
- मु0अ0स0 127/22 धारा 411 भादवि0 व धारा 136 वि0 अधि0 थाना भौराकला मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0स0 139/22 धारा 3/25 एएक्ट थाना भौराकला मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0स0 495/2024 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 136 वि0 अधि0 थाना बुढाना मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0स0 449/24 धारा 136 विधुत अधिनियम चालानी थाना बुढाना मु0नगर ।(वांछित)
21.मु0अ0स0 285/24 धारा 136 विधुत अधिनियम चालानी थाना छपार मु0नगर ।
22.मु0अ0स0 298/24 धारा 136 विधुत अधिनियम चालानी थाना छपार मु0नगर ।
23.मु0अ0स0 303/24 धारा 136 विधुत अधिनियम चालानी थाना छपार मु0नगर ।
24.मु0अ0स0 192/24 धारा 136 विधुत अधिनियम चालानी थाना चरथावल मु0नगर।
25.मु0अ0स0 353/24 धारा 136 विधुत अधिनियम चालानी थाना शाहपुर मु0नगर ।
26.मु0अ0स0 219/24 धारा 136 विधुत अधिनियम चालानी थाना पुरकाजी मु0नगर ।
27.मु0अ0स0 426/24 धारा 136 विधुत अधिनियम /324(4) बीएनएस थाना नईमण्डी मु0नगर ।
28.मु0अ0स0 168/24 धारा 136 विधुत अधिनियम थाना ककरौली मु0नगर ।
29.मु0अ0स0 190/24 धारा 136 विधुत अधिनियम थाना ककरौली मु0नगर ।
30.मु0अ0स0 193/24 धारा 136 विधुत अधिनियम थाना ककरौली मु0नगर ।
31.मु0अ0स0 477/24 धारा 136 विधुत अधिनियम थाना पावरथैफ्ट मु0नगर ।
32.मु0अ0स0 4078 /24 धारा 136 विधुत अधिनियम थाना पावरथैफ्ट मु0नगर ।
33.मु0अ0स0 495/24 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बुढाना मु0नगर ।
नोट- अभियुक्त के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 श्री सन्दीप कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 ललित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 दीपक कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री किशनपाल सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री राजदीप सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री गोविन्द सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 285 नीरज त्यागी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 640 निर्वेश कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 511 मनोज कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- का0 1377 नकुल सागवान थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- का0 285 मोहित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- का0 2093 राजीव अत्री थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर