मुस्करा हमीरपुर : गुदरिया बाबा सैरों मेला में आयोजित दो दिवसीय विशाल दंगल के प्रथम दिन गुरुवार को दूर-दराज से आए पहलवानों ने दमखम दिखाया जिसमें पागल बाबा पहलवान अयोध्या ने अपने प्रतिद्वंद्वी बादल राजस्थानी को चारों खाने चित्र कर दर्शकों की वाहवाही लूटी।
दंगल का शुभारंभ मुस्करा के ब्लॉक प्रमुख वीरनारायन राजपूत ने शिवा पहलवान एटा और आशू पहलवान दिल्ली का हाथ मिलाकर किया जिसमें आशू पहलवान विजयी रहे ।
इसके अलावा लगभग आधा दर्जन पहलवानों की कुश्तीया बराबरी पर छुढ़ाई गई,
वहीं महिला पहलवान मुस्कान पहलवान कानपुर एवं दिव्या पहलवान गोरखपुर के बीच रोमांचक कुश्ती हुई जो आकर्षण का केंद्र रही,।
दंगल कमेटी के अध्यक्ष ग्राम प्रधान महेंद्र प्रताप अहिरवार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर विजयी पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया,
इस मौके पर सुनील अग्रवाल ,पूर्व प्रधान सतीश राजपूत भैंसाएं ,नरेंद्र अहिरवार, पत्रकार विमल त्रिवेदी, विकास राजपूत सहित तमाम लोग मौजूद रहे ,दंगल में रैफरी की भूमिका राजू पहलवान और जयराम लखेरा ने निष्पक्ष भाव से बखूबी निभाई । दंगल का शानदार संचालन शिवविशाल पहलवान बांदा ने किया ।