थाना छपार पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर पशु चोर अभियुक्त को किया गया घायल / गिरफ्तार । अभियुक्त कब्जे से चोरी की गयी 01 भैंस, 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 मोबाईल बरामद ।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर पशु चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत
पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देषन में क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजू कुमार साव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना छपार श्री विकास यादव के नेतृत्व में आज दिनांक 12.12.2024 को थाना छपार पुलिस की तेजलहेडा से बसेडा मार्ग पर रजवाहा पटरी पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर पशु चोर अभियुक्त को घायल / गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी 01 रास जिंदा भैंस, 01 मोबाईल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- थानाक्षेत्र छपार में अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 18.11.2024 को ग्राम बसेड़ी व दिनांक 28.11.2024 को ग्राम बिजौपुरा में पशु चोरी की घटनाएं कारित की गयी थी ।
उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में थाना छपार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनाओं के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी ।
उक्त के क्रम में आज दिनांक 12.12.2024 को थाना छपार पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि ग्राम बिजोपुरा से चोरी की गयी भैंस को 01 चोर ने तेजलहेड़ा से बसेड़ा मार्ग पर रजवाहे की पटरी पर बांध रखा है, जो कि भैंस को कहीं बेचने की फिराक में है ।
सूचना पर विश्वास कर थाना छपार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान तेजलहेड़ा चौराहे के पास पहुंचे तो मुखबिर ने दूर से इशारा करके बताया कि सामने जो आग जल रही है वही वह व्यक्ति है ।
पुलिस टीम द्वारा सिखलाए गए तरीके से छिपते-छिपाते हुए उक्त व्यक्ति के पास पहुंचे तो आहट सुनकर वह व्यक्ति भागने लगा । थाना छपार पुलिस टीम द्वारा स्वंय को पुलिस बताते हुए उक्त व्यक्ति को रुकने के लिए कहा गया तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुलिस टीम पर फायरिंग करता हुआ जंगल की तरफ भागने लगा । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाश की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें वह बदमाश घायल हो गया ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पताः-
- इसरार उर्फ छंगा पुत्र इशहाक निवासी लाबड़ थाना इंचौली, मेरठ ।
बरामदगीः-
01 रास जिंदा भैंस (थाना छुपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 336/2024 धारा 305(ए) /317 बीएनएस से सम्बन्धित )
01 मोबाईल
01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त इसरार उर्फ छंगा उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
- मु0अ0सं0 724/15 धारा 414/420 भादवि थाना दौराला मेरठ ।
- मु0अ0सं0 632/15 धारा 394/411 भादवि थाना दौराला मेरठ ।
- मु0अ0सं0 377/16 धारा 398/401 भादवि थाना इंचौली मेरठ ।
- मु0अ0सं0 332/16 धारा 394/411 भादवि थाना इंचौली मेरठ ।
- मु0अ0सं0 336/16 धारा 379 भादवि थाना इंचौली मेरठ ।
- मु0अ0सं0 216/16 धारा 379 भादवि थाना इंचौली मेरठ ।
- मु0अ0सं0 370/16 धारा 380/457/411 भादवि थाना इंचौली मेरठ ।
- मु0अ0सं0 379/16 धारा धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना इंचौली मेरठ ।
- मु0अ0सं0 405/17 धारा 2/3 गैंग स्टर अधि0 थाना इंचौली मेरठ ।
- मु0अ0सं0 336/16 धारा 379 भादवि थाना इंचौली मेरठ ।
- मु0अ0सं0 466/20 धारा 380 भादवि थाना इंचौली मेरठ ।
- मु0अ0सं0 16/21 धारा 414 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
- मु0अ0सं0 17/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
- मु0अ0सं0 93/21 धारा 2/3 गैंग स्टर अधि0 थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
- मु0अ0सं0 330/24 धारा 136/137 बिधुत अधि0 थाना छपार मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 335/24 धारा 305(ए)/317(2) बीएनएस थाना छपार मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 336/24 धारा 305(ए) /317 बीएनएस थाना छपार मुजफ्फरनगर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 श्री मदनपाल सिंह थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री अनबर अब्बास थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री रुपेश कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 662 महेश कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।
- का0 2212 दीपक सैनी थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।
- का0 2201 पवन कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।