अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला बीट प्रणाली के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में की गई गोष्ठी,
सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापारीबन्धुओं के साथ की गोष्ठी व नशा मुक्त भारत अभियान के तहत की गयी गोष्ठी दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश…।*
- दिनांक 10.12.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक महोबा, श्रीमती वन्दना सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त थानों पर गठित एण्टीरोमियो / शक्ति दीदी टीम व महिला बीट पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। महिला बीट पुलिस अधिकारियो को मिशन शक्ति अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन व महिला बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों की बीट बुक चेक कर, बीट प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है साथ ही नियमित रूप से अपनी बीट क्षेत्र में भ्रमण कर सूचना संकलन की कार्यवाही करते हुए अपनी बीट बुक को अद्यावधिक रखने व महिलाओ की समस्याओं को सुनने व उनकी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किये जाने व पीडिता से फीडबैक लिये जाने इत्यादि के संबंध में निर्देशित किया गया।
- इसी क्रम में पुलिस लाइन अवस्थित सभागार कक्ष में जनपद के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आगामी शीतऋतु के दृष्टिगत उनके प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में व्यापक रुप से विचार विमर्श कर व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया व उचित निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया। गोष्ठी में व्यापारियों को सुरक्षा व सतर्कता के दृष्टिगत सर्राफा बाजारों एवं प्रमुख चौराहों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगवाने के सम्बन्ध में अपील की गयी है।
- इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोबा, श्रीमती वन्दना सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार में दिनांक- 10.12.2024 को #HumanRightsDay के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ बहनों की उपस्थिति में नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत पुलिसकर्मियों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करने के लिए “जीवन को हां,नशे को ना” के संकल्प का आह्वान कराते हुए शपथ दिलायी गयी।