बहराइच बजरंग दल के नगर संयोजक को 10 साल की कारावास की सजा
मां रूपा गुप्ता को 3 वर्ष को सुनाई गई तीन साल के कारावास की सजा
मां रूपा गुप्ता पर पर लगा 10 हजार का जुर्माना
जुर्माना अदा न करने पर 1 माह की होगी अतिरिक्त सजा
9 साल पुराने मामले में आया कोर्ट का फैसला
नाबालिक को अगवाह कर रेप की घटना कारित करने के मामले में हुई सजा
12 दिसंबर दिसंबर 2015 में सुबह 4:30 पर अगवाह कर रेप करने का था आरोप
शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी बालिका के साथ हुई थी घटना
आरोप सिद्ध होने पर हुई कार्यवाही, पास्को कोर्ट में चल रहा था मामला
10 साल की कारावास समेत 80 हजार का जुर्माना भी लगाया गया
जुर्माना न अदा करने की सुरत में काटनी होगी 5 माह की अतिरिक्त सजा
बजरंग दल के बहराइच नगर संयोजक है नितिन भुजवा
आदेश कॉपी
फाइल फोटो
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच 9415072591