थाना शाहपुर, थाना मन्सूरपुर व एसओजी मुजफ्फरनगर की संयुक्त टीम द्वारा लूट/डकैती के 05 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ 04 अभियुक्तगण घायल सहित कुल 08 अभियुक्तगण गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, सफेद व पीली धातु के आभूषण, 23500/- रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 01 पिकअप बरामद।
अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेन्द्रपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी खतौली श्री रामआशीष यादव, थानाध्यक्ष शाहपुर श्री दीपक चौधरी, थाना प्रभारी मन्सूरपुर श्री उमेश रोरिया व एसओजी प्रभारी श्री सुभाष अत्रि के कुशल नेतृत्व में
आज दिनांक 10.12.2024 थाना शाहपुर, थाना मन्सूरपुर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा लूट/डकैती के 05 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए तावली-लच्छेड़ा मार्ग पर दौराने पुलिस मुठभेड़ 04 अभियुक्तगण घायल सहित कुल 08 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, सफेद व पीली धातु के आभूषण, 23500/- रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 01 पिकअप बरामद की गयी।
पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 09/10.12.2024 की रात्रि को थाना शाहपुर, थाना मन्सूरपुर व एसओजी की संयुक्त टीम को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की ग्राम तावली-लच्छेड़ा मार्ग पर जंगल में कुछ बदमाश मौजूद है तथा किसी बड़ी वारदात को करने की योजना बना रहे हैं।
सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी। पुलिस टीम को देखकर जंगल में मौजूद बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची।
बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बन्द कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर लगातार फायरिंग की जाती रही ।
पुलिस टीम आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 04 अभियुक्तगण घायल हो गये तथा उनके अन्य साथी जंगल में भाग गये। पुलिस टीम द्वारा जंगल में भागने वाले 04 अन्य अभियुक्तगण को कांबिग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, सफेद व पीली धातु के आभूषण, 23500/- रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 01 पिकअप बरामद की गयी।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
- मुन्तयाज पुत्र वहीन निवासी ग्राम बसायच थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर। (घायल)
- सदमान पुत्र राशिद निवासी ग्राम पिन्ना थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर। (घायल)
- मोहित कश्यप उर्फ सोनू पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम भविषा ताहरपुरा थाना कान्धला जनपद शामली। (घायल)
- देवेन्द्र पुत्र रामपाल निवासी ग्राम चौबली थाना बडौत जनपद बागपत। (घायल)
- ताहिर पुत्र अकबर निवासी ग्राम बवाना थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर।
- सन्दीप पुत्र सत्यवीर निवासी ग्राम शिकारपुर थाना भौराकला जनपद मुजफ्फरनगर।
- बन्टी पुत्र नरेश निवासी ग्राम बिलासपुर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर।
- रोहित पुत्र सतीश निवासी बेडासादात थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर।
बरामदगी-
08 अवैध तमंचे मय 08 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर
06 सफेद धातु के सिक्के
05 जोडी पाजेब सफेद धातु
04 जोडी कडूले सफेद धातु
03 अंगूठी पीली धातु
01 गद्दा
01 होम थियेटर
01 टीका पीली धातु
01 जोडी कुण्डल पीली धातु
01 जोडी दस्ताने
अन्य दस्तावेज (आधार कार्ड, पासबुक आदि)
ज्वैलर्स के खाली पर्स
23500/- रूपये नगद
01 महेन्द्रा पिकअप UP 17 AT 7833 (लूट/डकैती की घटना में प्रयुक्त)
पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका लूट/डकैती करने का 01 संगठित गिरोह है जिसके द्वारा इन घटनाओं को कारित किया जाता है तथा अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के थानाक्षेत्र शाहपुर के ग्राम आदमपुर में परिवार को बन्धक बनाकर डकैती की घटना कारित की गयी थी।
इसके साथ ही थानाक्षेत्र मन्सूरपुर, थानाक्षेत्र नई मण्डी, थानाक्षेत्र कोतवाली नगर व थानाक्षेत्र ककरौली में लूट/डकैती की घटनाएं की गयी है। हमारे द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के साथ-साथ जनपद हरिद्वार के ग्राम खानपुर में भी इसी प्रकार डकैती की घटना की गयी थी।
हमलोग दिन में गांवो व कस्बो में ऐसे घरों की रेकी करते हैं जो गांवो व कस्बो से बाहर होते है तथा रात के समय उन घरों में परिजनों को बन्धक बनाकर लूट/डकैती की घटना करते हैं लूटे गये सामान को हम इसी पिकअप गाड़ी में भरकर ले जाते हैं।
अनावरित किये गये अभियोगों का विवरण-
- मु0अ0सं0 361/24 धारा 310(2) बीएनएस थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 420/24 धारा 310(2) बीएनएस थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 320/24 धारा 310(2) बीएनएस थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 143/24 धारा 310(2)/331(4) बीएनएस थाना ककरौली मुजफ्फरनगर
- मु0अ0सं0 402/24 धारा 331(4)/305 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगऱ।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
- थानाध्यक्ष श्री दीपक चौधरी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- निरीक्षक अपराध श्री मिथुन दीक्षित थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर। (मय टीम)
- एसओजी प्रभारी श्री सुभाष अत्रि (मय टीम)
- उ0नि0 श्री गजेन्द्र सिंह थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री अजय कुमार त्यागी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 227 महेन्द्र सिंह थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 704 प्रेमचन्द शर्मा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- का0 1015 पवन शर्मा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- का0 543 विनय कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- का0 413 शिवम यादव थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- का0 2118 रितिक कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
नोट- घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण विनोदपाल उर्फ विनोद गडरिया गैंग के सदस्य है तथा विनोदपाल उर्फ विनोद गड़रिया इनका गैंग लीडर है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर अपराधी है तथा इनके द्वारा अन्य जनपदों में भी लूट/डकैती की घटनाएं की गयी है। पुलिस टीम द्वारा इनके विस्तृत आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है तथा गैंग के अन्य सदस्यों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी हेतु भी सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा लूट/डकैती के अभियोगों का अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 25000/- रूपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी ।