दिनांक 8/9.12.2024 की रात्रि को थाना भोपा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा भोपा स्थित एक मकान में 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर चोरी की घटना कारित की गयी है।
सूचना पर थाना भोपा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना स्तर तथा एसओजी की टीमों का गठन किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल की जानकारी-