दिनांक 07.12.2024 को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पचपहरा थाना कोतवाली में दो पक्षों के बीच में विवाद हुआ।
जिसमें एक पक्ष हमलावर होकर आक्रामक हो गया। जिसमें दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को धारदार हथियार से चोटें आयी जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
इस पूरे प्रकरण में चार लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है, अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया है, शीघ्र ही घटना का अनावरण कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल द्वारा दी गई जानकारी।