जनपद जालौन के एट थाना क्षेत्र के पिंडारी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में एक कक्षा 6 की छात्रा की मृत्यु हो गई।
पहले तो विद्यालय प्रबंधन के लोग बच्ची को बेहोशी हालत में जिला अस्पताल तो लेकर गए लेकिन जैसे ही बच्ची की मृत्यु की पुष्टि हुई तो सभी लोग बच्ची को छोड़कर वहां से चले गए। मौत की खबर जैसे ही उनके परिजनों को पड़ी तो परिजनों का रो-रो कर बुला हाल हो गया।
परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर सूचना न देने का आरोप लगाया है, परिजनों ने कहा है कि उन्हें किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई उन्होंने कहा कि बच्ची की मौत होने के बाद भी उन्हें गुमराह किया गया।
फिलहाल पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।