हरगांव शुगर फैक्ट्री मे संदिग्ध हालत में मजदूर विनोद की हुई मौत
रात्रि 12:00 बजे ड्यूटी पर आया था मजदूर
मृतक विनोद को करीब सुबह 4.30 बजे मजदूर को उसके घर के दरवाजे पर छोड़कर भागे फैक्ट्री ठेकेदार
परिजनों एवं ग्रामीणों ने भारी आक्रोश गाँव वालों ने मृत अवस्था मे मजदूर का शव फैक्ट्री के अंदर रखकर कर रहे प्रदर्शन
मृतक विनोद के परिजनों की 25 लाख रुपए वह एक नौकरी की रख रहे मांग
हरगांव अवध शुगर फैक्ट्री के अंदर कई थानों की पुलिस तैनात
मजदूर के समर्थन में किसान नेता पिंडर सिंह एवं अन्य नेता मौके पर पहुंचे
सीतापुर जिले के बेलीथारा गाँव हरगांव थाना कस्बे का रहने वाला था मृतक विनोद ।