थाना दुबग्गा क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम शाहपुर भमरौली में रोहित गुप्ता पुत्र सुशील गुप्ता के मकान में दिनांक 06.12.2024 को सांयकाल लगभग 07.00 बजे अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के कारण विस्फोट होने से आग लगने के कारण घर के अन्दर काम कर रहे 04 व्यक्तियो व घर से कुछ दूरी पर खड़े 02 बच्चों के भी आग की चपेट में आने से गंम्भीर रूप से झुलसने तथा घटना के दौरान एकत्र हुए आस-पास के स्थानीय लोगों से रोहित गुप्ता द्वारा उपरोक्त चोरी छिपे अवैध रूप से गैस सिलेण्डर की रिफिलिंग का काम करने की जानकारी प्राप्त हुयी।
जिस कारण बीट प्रभारी उ0नि0 रामसेवक राणा एवं बीट आरक्षी मनोज कुमार थाना दुबग्गा कमिश्नरेट लखनऊ को इस अवैध गतिविधि की जानकारी न होने/लापरवाही परिलक्षित होने के फलस्वरूप पुलिस उपायुक्त पश्चिमी महोदय द्वारा निलम्बित किया गया है, एवं प्रारम्भिक जांच सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद द्वारा की जा रही है।
इनके अतिरिक्त थाने के किसी भी अन्य कर्मचारी की भूमिका पायी जाती है तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।