थाना बुढाना पुलिस द्वारा वाहन चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 02 शातिर चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से अवैध शस्त्र तथा 09 मोटरसाइकिल बरामद।
अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्य़वेक्षण में, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक बुढ़ाना श्री आनन्द देव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 07.12.2024 को थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण को बुढ़ाना-कांधला मार्ग से विज्ञाना मार्ग पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से अवैध शस्त्र तथा 09 मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 29.11.2024 को वादी मेहराज पुत्र रियाज निवासी ग्राम लोई थाना बुढाना द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात चोरों के द्वारा बैंकट हाल के बाहर खड़ी उनकी मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 491/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में उक्त घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना बुढ़ाना पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम आज दिनांक 07.12.2024 को ग्राम विज्ञाना कट पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवारों को चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवारों द्वारा तेज गति से वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा भागने का प्रयास करने वाले अभियुक्तगण को एकबारगी दबिश देकर व आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से अवैध शस्त्र व 01 खण्डहर में छिपाकर रखी गयी 08 मोटरसाइकिल (कुल 09) बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 496/2024 धारा -317(4)/318(4)/336(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा मु0अ0सं0- 491/2024 में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
- कादिर पुत्र बाबू कुरैसी निवासी निरपडा थाना दोघट जनपद बागपत हाल निवासी अशोक विहार खन्ना नगर गेट के सामने वाली गली थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
- सलमान पुत्र इस्लामुद्दीन तेली निवासी टंकी के सामने पुलिस चौकी के पास अशोक विहार थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी-
02 अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
09 मोटरसाइकिल
02 फर्जी नंबर प्लेट
पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया कि उनका वाहन चोरी करने का एक संगठित गिरोह है जिसके द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर तथा आस-पास के जनपदों में वाहन चोरी करने की घटनाओं को कारित किया जाता है तथा चोरी किये गये वाहनों को बेचकर अवैध आर्थिल लाभ अर्जित किया जाता है।
हमारे पास से बरामद मोटरसाइकिल को हमने अपने साथी नाजिम के साथ मिलकर बडौत रोड पर स्थित एक बैंकट हाल के सामने से चोरी किया था। आज हम इस मोटरसाइकिल को एक खरीददार को बेचने के लिये जा रहे थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
- उ0नि0 श्री ललित कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री राजदीप सिंह थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 03 ज्ञानवीर सिंह थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
- का0 231 गजेन्द्र सिंह थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
- का0 1206 विजय कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
- का0 1377 नकुल सांगवान थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
नोट- गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर हैं जिनके द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर व अन्य स्थानों पर चोरी की घटनाओं को कारित किया गया है। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।