जान से मारने की दे रहा धमकी, पुलिस आयुक्त से न्याय की लगाई गुहार
कानपुर पुलिस की कार्यशैली पर उस वक्त एक बड़ा प्रश्नचिन्ह लग गया जब एक महिला ने आज पुलिस आयुक्त कार्यालय पर आ कर पुलिस की टॉप10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल अपने सौतेले भाइयों पर जमीन पर कब्जे और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए बिठूर पलिस के ऊपर सवाल खड़े किए ।
पीड़ित महिला फरजाना बेगम ने बताया कि उनके पिता जी ने जिंदा रहते सब भाई बहनों को जमीन बराबर बराबर बाट दी जब तक पिता जी जिंदा थे तब तक कोई विवाद नहीं हुआ लेकिन पिता की मृत्यु के बाद से उनके सौतेले अपराधी भाई चांद बाबू और जफरुद्दीन उर्फ छुन्ना उनके साथ फ्रॉड करते हुए उनकी जमीन हड़पने का काम कर रहे है । इन दोनों ने क्षेत्रीय लेखपाल से मिल कर जमीन के कागजों पर अपना नाम भी अंकित करवा लिया है ।
उनके द्वारा किए इस फर्जीवाड़े में उनकी सौतेली मां भी शामिल है । गलत काम का विरोध करने पर उनका गला दबा कर उन्हें जान से मारने और बोटी बोटी काट कर नाले में डालने की धमकी देते है ।
धमकी देने वाले उनके दोनों भाई कानपुर पुलिस की टॉप दस अपराधियों की लिस्ट में मौजूद है जिनकी तस्वीरें भी विभिन्न थानों में लगी हुई है । वह पिछले चार साल से थाना और चौकी के बीच दौड़ लगा रही है लेकिन कहीं उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।
उन्होंने आशंका जताई है कि उनके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है ।
आज पुलिस आयुक्त कार्यालय में न्याय की गुहार लगाते हुए उन्होंने अपनी व अपने परिवार की जान की सलामती की मांग करी है । पुलिस आयुक्त कार्यालय से उन्हें न्यायसंगत जांच करने का आश्वासन दिया गया है ।
ब्यूरो रिपोट -कमर आलम
9455858280
9454448588