जनपदीय एसओजी व थाना खरेला की पुलिस टीम द्वारा टेन्ट सामग्री लेकर धोखाधडी/हेराफेरी करने वाले गैंग के 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से टेन्ट का सामान व घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन की बरामदगी की गई है।
थाना खरेला क्षेत्र से दिनांक 17.11.2024 को टेन्ट सामग्री की हुई धोखाधड़ी के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर पर थाना खरेला में मु0अ0सं0 145/2024 धारा 319(2)/318(4) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लिया गया जिसके क्रम में जनपद महोबा में चोरी/टप्पेबाजी/धोखाधड़ी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने व ऐसी घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किये हेतु अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी चरखारी, श्री रविकान्त गोंड के निकट पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर जनपदीय एसओजी व थाना खरेला की संयुक्त पुलिस टीमों को इस घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया ।
जनपद स्तर पर गठित संयुक्त पुलिस टीमों ने घटना से सम्बन्धित धोखाधड़ी में गये सामान व इसमें सम्मिलित अभियुक्तों की लगातार पतारसी सुरागरसी के उपरान्त
आज दिनांक 01.12.2024 को थानाक्षेत्र से परथनिया पुल के पास गुन्देला रोड बहद ग्राम परथनिया से घटना कारित करने वाले 03 नफर अभियुक्त गण क्रमशः 1.फिरोज पुत्र शकूर अहमद उम्र 28 वर्ष 2.अखिलेश साहू पुत्र सन्तराम उम्र 25 वर्ष 3.परमलाल पुत्र कत्थू उम्र 38 वर्ष निवासी गण ग्राम पवई थाना जरिया जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मु0अ0सं0 145/2024 धारा 319(2)/318(4) BNS से सम्बन्धित माल तथा बेलाताल थाना कुलपहाड़ महोबा से की गयी धोखाधडी से सम्बन्धित बरामद टेन्ट सामग्री के अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त एक वाहन बोलेरो न0 UP92Q2160 रंग सफेद को बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व उनके कब्जे से हुए बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में लाते हुए धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया है ।
बरामदगी का विवरण-
- 16 अदद छोटा-बडा भगौना सिल्वर
- 11 अदद छोटी बडी परात सिल्वर
- 15 अदद छोटे बडे ढक्कन सिल्वर व
- 02 अदद मोबाइल एन्ड्राइड
- घटना में प्रयुक्त एक वाहन बोलेरो न0 UP92Q2160 रंग सफेद
गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीम का विवरणः-
- जनपदीय एसओजी टीम-
- उ०नि० शिव प्रताप सिंह एसओजी प्रभारी
- उ०नि० रवि कुमार सिंह सर्विलांस प्रभारी
- हे ० का ० भूपेंद्र सिंह सर्विलांस सेल 4. कां० आशीष बघेल स्वाट टीम
- कां० दीपक वर्मा सर्विलांस सेल 6. कां० अभिषेक दुबे सर्विलांस सेल
- थाना खरेला पुलिस टीम-
- थानाध्यक्ष खरेला, उ0नि0 सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया
- व0उ0नि0 अरविन्द कुमार उपाध्याय
- उ0नि0 राकेश कुमार शर्मा 4.कां0 प्रवीण कुमार यादव 5.का0 धर्मेन्द्र चाहर
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण – - फिरोज पुत्र शकूर अहमद उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पवई थाना जरिया जनपद हमीरपुर
- अखिलेश साहू पुत्र सन्तराम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पवई थाना जरिया जनपद हमीरपुर
- परमलाल पुत्र कत्थू उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम पवई थाना जरिया जनपद हमीरपुर