जिला प्रशासन और एसओजी टीम ने नकली खाद बना रहे दो गोदामो पर की छापेमारी
टीम ने छापेमारी कर नकली डीएपी खाद की 500 बोरियों से अधिक बरामद की, चार से छय लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया
जिला कृषि अधिकारी गौरव कुमार और एसओजी टीम SDM ज्योती सिंह ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
खाद की किल्लत के बीच नकली खाद बनाकर बेचे जाने की गोपनीय सूचना पर नकली खाद के धंधे का किया गया भंडाफोड़
नकली खाद बरामद कर सैंपल के 4 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए प्रयोगशाला
डीएपी सहित अन्य नाम से नकली खाद तैयार कर बोरिया भरकर यूपी और एमपी के कई जनपदों में की जा रही थी सप्लाई
जिला प्रशासन की टीम ने गोदाम में छापेमारी कर खाद से भरा ट्रक भी कब्जे में लिया
जालौन के नदीगांव थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला