थाना छपार पुलिस द्वारा पशु चोरी व ट्यूबवैल से विद्युत तार चोरी के 05 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए पशु चोरी व विद्युत तार चोरी करने वाले अन्तर्रजनपदीय गिरोह के सदस्य 02 शातिर चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 भैंस, 15 किग्रा0 विद्युत तार, 4530/- रुपये नगद, चोरी करने के उपकरण तथा 01 महिन्द्रा पिकअप बरामद ।
अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत
पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजू कुमार साव तथा प्रभारी निरीक्षक थाना छपार श्री विकास यादव के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 01.12.2024 को थाना छपार पुलिस द्वारा चोरी के 05 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 02 चोर अभियुक्तगण को दौराने पुलिस चैकिंग बसेडा मार्ग माण्डला रजवाहा से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 01 भैंस,15 किग्रा0 विद्युत तार, 4530/- रुपये नगद, चोरी करने के उपकरण तथा 01 महिन्द्रा पिकअप बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 01.12.2024 को थाना तितावी पुलिस टीम द्वारा बसेडा मार्ग माण्डला रजवाहा पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की जा रही थी तभी पुलिस टीम को 01 संदिग्ध पिकअप आती हुई दिखाई दी जिसमें भैंस लदी हुई थी।
पुलिस टीम द्वारा पिकअप को चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु पिकअप सवारों द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया गया।
पुलिस टीम द्वारा भागने का प्रयास करने वाले पिकअप में सवार अभियुक्तगण में से 02 अभिय़ुक्तगण को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके अन्य 05 साथीगण मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की गयी 01 भैंस,15 किग्रा0 विद्युत तार, 4530/- रुपये नगद, चोरी करने के उपकरण तथा 01 महिन्द्रा पिकअप बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
- चिन्टू उर्फ चिराग पुत्र दिनेश निवासी बिजौली थाना खरखोदा जनपद मेरठ हाल पता स्वीमिंग पूल वाली गली समर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ।
- अकराश पुत्र राशिद निवासी न्यू शानदार कालौनी शमशान वाली, मिलन पैलेस टावर के पास थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
बरामदगी-
4530/- नगद (मु0अ0सं0 335/24 धारा 305ए/317(2) बीएनएस थाना छपार से सम्बन्धित)
एक रास भैंस (मु0अ0सं0 336/24 धारा 305ए/317(2) बीएनएस थाना छपार से सम्बन्धित)
15 कि0ग्रा एल्युमिनियम तार एलटी लाईन
चोरी करने के उपकरण (एक आरी मय 02 ब्लेड , एक प्लास , एक रस्सा ,एक चैन साईकिल)
महिन्द्रा पिकअप यूपी15 जीटी 7438 (चोरी की घटना में प्रयुक्त)
गिरफ्तार अभियुक्त चिन्टु उर्फ चिराग उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0- 309/24 धारा 136 विद्युत अधिनियम छपार, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 – 310/24 धारा 136 विद्युत अधिनियम छपार, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 – 330/24 धारा 136/137 विद्युत अधिनियम छपार, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 – 335/24 धारा 305(ए)/317(2) बीएनएस छपार, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 – 336/24 धारा 305 (ए)/317 बीएनएस छपार, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0-109/24 धारा 380/411 भादवि कोतवाली शहर बुलन्दशहर।
- मु0अ0सं0- 242/24 धारा 380/411 भादवि कोतवाली शहर बुलन्दशहर।
- मु0अ0सं0- 393/24 धारा 379/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली शहर बुलन्दशहर।
- मु0अ0सं0- 1067/24 धारा 2/3 गैंग स्टर एक्ट कोतवाली शहर बुलन्दशहर।
- मु0अ0सं0- 131/23 धारा 307/323/452/504/506 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि खरखौदा मेरठ।
गिरफ्तार अभियुक्त अकराश उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0- 309/24 धारा 136 विद्युत अधिनियम छपार, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 310/24 धारा 136 विद्युत अधिनियम छपार, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 330/24 धारा 136/137 विद्युत अधिनियम छपार, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 335/24 धारा 305(ए)/317(2) बीएनएस छपार, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 336/24 धारा 305(ए)/317 बीएनएस छपार, मुजफ्फरनगर।
पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका पशु चोरी तथा विद्युत खंबो तथा ट्यूबवैल आदि से विद्युत तार आदि चोरी करने का एक संगठित गिरोह है । हमारे गिरोह में कई सदस्य है जिनके द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है तथा चोरी किये गये सामान को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। हमारे द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर तथा अन्य जनपदों में भी चोरी की घटनाएं की गयी हैं। हमनें थानाक्षेत्र छपार के अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर तीन ट्यूबवैल व विद्युत खंबो से तारों की चोरी की थी तथा ग्राम बसेड़ा तथा ग्राम बिजौपुरा में रात्रि के समय भैंस की चोरी की गयी थी। ग्राम बसेड़ा से चोरी की गयी भैंस को हमने बेच दिया था हमारे पास से बरामद 4530/- रुपये उसी भैंस को बेचकर अर्जित किये गये रूपयों में से बचे हुए रूपये हैं। हमारे पास से बरामद भैंस को हमने ग्राम बिजौपुरा से 01 घेर से चोरी किया था । आज हम भैंस को बेचने के लिये ले जा रहे थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया।
अनावरण किये गये अभियोगों का विवरण-
- मु0अ0सं0- 309/24 धारा 136 विद्युत अधिनियम छपार, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 – 310/24 धारा 136 विद्युत अधिनियम छपार, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 – 330/24 धारा 136/137 विद्युत अधिनियम छपार, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 – 335/24 धारा 305(ए)/317(2) बीएनएस छपार, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 – 336/24 धारा 305 (ए)/317 बीएनएस छपार, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार कर्ता पुलिस टीम-
- उ0नि0 श्री मदनपाल सिंह थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री अनबर अब्बास थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 662 महेश कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 739 विक्रम भाटी थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- का0 2212 दीपक सैनी थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- का0 2214 विपिन थाना छपार, मुजफ्फरनगर।