यातायात माह नवम्बर के समापन होने पर आज दिनांक 30.11.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन, महोबा में बतौर मुख्य अतिथि- जिलाधिकारी महोबा, श्री मृदुल चौधरी व पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल द्वारा यातायात माह नवम्बर-2024 का समापन जनपदीय पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनपद के गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
यातायात माह के समापन के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि यातायात नियम का पालन करने से जान बच सकती है। लोग अपंग होने से बच सकते हैं। हर दिन देश में लाखों लोग हादसे का शिकार होते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ट्रैफिक नियमों की अनदेखी ही उजागर होती है। कम रफ्तार, नियमों का पालन ही सुरक्षित जिन्दगी देता है।
बताया कि यातायात माह के तहत जनपदीय पुलिस प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान, अतिक्रमण हटाए जाने, हेलमेट वितरण कार्यक्रम के साथ ही साथ जनपद के विभिन्न स्कलों, कालेजों एवं प्रमुख चौराहों, तिराहों पर यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये, कहा कि यातायात माह का समापन है फिर भी स्थानीय लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किये जाने उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम आगे भी चलते रहेंगे, उन्होंने मौजूद लोगों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बताया। माह भर में यातायात जागरूकता के प्रति अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों, समाजसेवियों, यातायात पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
इसके माध्यम से यह सन्देश देने की कोशिश की गयी है कि आपकी जान केवल आपके लिए नही है बल्कि आपका परिवार भी आपसे जुडा हुआ है, इसलिए दुर्घटना से बचाव हेतु यातायात नियमों का पालन करें।
इस दौरान जनपद के सम्मानित समाजसेवी एवं व्यवसायी बन्धुओं ने अपने उद्बोधन से मौजूद लोगों को यातायात नियमों का पालन किये व कराये जाने पर जोर दिया है।
- हर वर्ष 01 नवंबर से 30 नवंबर तक यातायात जागरूकता माह के तहत इन 30 दिनों में ट्रैफिक पुलिस के साथ जनपदीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों व स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई है। पूरे माह यातायात प्रभारी महोबा श्री सुनील कुमार सिंह व उनकी टीम ने विभिन्न स्कूलों के अलावा प्रमुख चौराहों व बाजार में जाकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी।
साथ ही जगह-जगह वाहन चेकिग करते हुए नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी है।
- यातायात माह-2024 को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों तथा समाजसेवियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत करते हुये प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी तथा जनपद महोबा पुलिस द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले गणमान्य व्यक्तियों, प्रतिष्ठित व्यवसायियों, स्कूली बच्चों एवं स्कूल के प्रबन्धक गणों तथा पत्रकार बन्धुओं का सहृदय आभार व्यक्त किया गया है ।