जनपद जालौन के कोंच तहसील अंतर्गत रवा गांव मे श्री राम कथा में पहुँचे बद्रीनाथ स्थित ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु वासुदेवानंद सरस्वती
शंकराचार्य स्वामी श्री वासुदेवानंद सरस्वती जी
जालौन जिले के कोंच ग्राम रवा में चल रहे श्री राम महायज्ञ व श्री राम कथा में पधारे जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज आगमन हुआ।
जिससे ग्राम रवा की धरती धन्य हो गई। जहां पर जगतगुरू शंकराचार्य के कोंच क्षेत्र के श्रोताओं ने दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
आपको बता दें कि श्री राम महायज्ञ के आयोजक व झांसी जालौन ललितपुर MLC रमा आर पी निरंजन के निवेदन पर शंकराचार्य स्वामी जी का आगमन हुआ।
शंकराचार्य स्वामी के आगमन पर क्षेत्र की जनता ने उनको तिलक रोरी लगाकर उनका वंदन कर उनसे आर्शीवाद प्राप्त किया। उनके द्वारा एमएलसी रमा आर पी निरंजन को भी आशीर्वाद प्रदान किया ।
इस मोके पर सदस्य विधान परिषद सभापति पूर्व जलशक्ति मंत्री यूपी डॉ0 महेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा कैलाश मिश्रा, नीरज शर्मा सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
वहीं जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक डॉ0 दुर्गेश कुमार ने भी पहुँच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और SDM ज्योती सिंह व CO अर्चना सिंह SHO अरुण कुमार रॉय भी अपने दल बल सहित मौजूद रहे।।