थाना श्रीनगर क्षेत्रअंतर्गत वाहन में भैंसो को क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाए जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन को रोका गया, जिससे 36 राशि भैसों की बरामदगी कर उनको आश्रय स्थल में भेजा गया है,
इसमें सम्मिलित 07 अभियुक्तों को मौके से पकड़ा गया है तथा सम्बंधित वाहन को सीज कर समीचीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है,
प्रकरण में प्रचलित कार्यवाही के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी चरखारी, श्री रविकांत गोंड द्वारा दी गई जानकारी।