कासगंज जिले में यातायात माह नवंबर 2024 का आज समापन हुआ,
यातायात नियमों पालन न करने पर जनता से 96 लाख 80हजार का जुर्माना वसूला गए,
सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा,
यातायात नियमों से जनता को जागरूक किया गया,
वाहन चलते समय नशा/ शराब, मोबाइल, तेज रफ्तार, बगैर हेलमेट, न चलाए,
बड़ी संख्या में कॉलेजों से छात्र छात्राएं,अध्यापक, सामाजिक लोग उपस्थित हुए, और यातायात नियमों की जानकारी ली,
मुख्यातिथि अपर जिला अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी,
एआरटीओ, यातायात प्रभारी, आदि लोग मौजूद रहे,
कासगंज के बारह पत्थर मैदान में समापन किया गया,