बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादस हो गया। यहां बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी पुआल लाद रहे ट्रेलर से टकरा गई।
इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
घटना हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बहरामपुर गांव से गेरावां गांव जा रही एक बारात की है। जब बारात ओहरामऊ के पास पहुंची तो बोलेरो गाड़ी एक ट्रेलर से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बोलेरो सवार 18 वर्षीय आकाश यादव (पुत्र राजेंद्र यादव) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में सौरभ (20 वर्ष, पुत्र दिनेश), आशीष (17 वर्ष, पुत्र रामदास), अटल बिहारी और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत सीएचसी हैदरगढ़ ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। आकाश की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार और गांव में मातम पसर गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर में बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए। आकाश के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है। ट्रेलर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह हादसा इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और लोगों में इस घटना को लेकर गमगीन माहौल है।