गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 03 फर्जी आधार कार्ड व 04 मोबाईल फोन बरामद।
अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल तथा प्रभारी निरीक्षक थाना खालापार श्री महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में दिनांक 27.11.2024 को थाना खालापार पुलिस द्वारा लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर व दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर अवैध धन की वसूली करने वाले गिरोह के 01 अभियुक्ता सहित 03 अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर वहलना कट के पास मेरठ-हरिद्वार हाईवे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 03 फर्जी आधार कार्ड व 04 मोबाईल फोन बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खालापार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 17.11.2024 को वादी शौकीन पुत्र कादर खान निवासी सरवट फाटक द्वारा थाना खालापार पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्त सरफराज पुत्र याहया निवासी शहीद चौक थाना खालापार, मुजफ्फरनगर द्वारा उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खालापार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 90/2024 धारा 64 बीएनएस पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में उक्त घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना खालापार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग की जांच की गयी तो जांच में घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। गठित टीम द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरो व अभियुक्तगणों के फ़ोनों की कॉल डिटेल व काफी लोगो से पूछताछ व अभियुक्त शौकीन उपरोक्त द्वारा बलात्कार की घटना के घटनाक्रम की सूचना के दौरान यू0पी0 112 पर की गयी कॉल का अध्ययन के आधार पर पाया गया कि अभियुक्तगण लोगो को प्रेम जाल में फंसाकर व दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर व पुलिस कार्यवाही का डर दिखाकर अवैध धन की वसूली का गिरोह चलाते हैं। दिनांक 27.11.2024 को थाना खालापार पुलिस टीम द्वारा पूर्ण जांच के उपरांत दुष्कर्म का घटनाक्रम फर्जी पाये जाने पर अभियोग का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर वहलना कट के पास मेरठ हरिद्वार हाईवे से 02 अभियुक्तगण व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 03 फर्जी आधार कार्ड व 04 मोबाईल फोन की बरामद की गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खालापार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 90/24 धारा 212/61(2)/308(7)/238/49/318(4) बी.एन.एस. पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
- असलम पुत्र रशीद निवासी 451 नौशाद मेम्बर वाली गली निकट पुलिस चौकी खालापार थाना खालापार जनपद मुज़फ्फरनगर ।
- शौकीन पुत्र कादर खान निवासी ग्राम बघरा थाना तितावी हाल निवासी सरवट फाटक शरीफ त्यागी का मकान में थाना सिविल लाइन जनपद मुज़फ्फरनगर ।
- सुहाना उर्फ़ सना पत्नी शौकीन निवासी ग्राम बघरा थाना तितावी हाल निवासी सरवट फाटक शरीफ त्यागी का मकान में थाना सिविल लाइन जनपद मुज़फ्फरनगर ।
बरामदगी-
03 फर्जी आधार कार्ड
04 मोबाईल फोन
गिरफ्तार अभियुक्त शौकीन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0- 135/15 धारा 27/30 आर्म्स एक्ट थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 207/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 295/23 धारा 379.411 भादवि0 थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 296/23 धारा 380.411 भादवि0 थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 298/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 90/24 धारा 212/61(2)/308(7)/238/49/318(4) बी.एन.एस. थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार अभियुक्त असलम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0- 547/18 धारा 3/5/8 सी.एस. एक्ट थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 535/24 धारा 3/5/8 सी.एस. एक्ट व 3/25/27 आर्म्स एक्ट व धारा 3,11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 109 भादवि थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 90/24 धारा 212/61(2)/308(7)/238/49/318(4) बी.एन.एस. थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त शौकीन उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा लोगो प्रेम जाल में फंसाकर तथा दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर व पुलिस कार्यवाही का भय दिखाकर लोगों से अवैध धन वसूली का गिरोह का संचालन किया जाता है। मैं पहले पैसे वाले लोगों के मोबाईल नंबर हासिल कर लेता हूं तथा उसके बाद उसे अपनी पत्नी को दे देता हूं। मेरी पत्नी उस व्यक्ति को अपने प्रेम जाल में फंसाकर लेती है फिर उसे सुनियोजित ढंग से किसी स्थान पर ले जाकर उसके साथ कुछ समय व्यतीत कर नजदीकी पुलिस थाने में जाकर उन लोगों पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर अवैध धन की वसूली करते हैं। हमने पंजाब में इस प्रकार की कई घटनायें कारित की है।
अभियुक्त शौकीन उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसकी मुलाकात जेल में असलम से हुई जिससे उसकी दोस्ती हो गयी। असलम ने उसे बताया कि उसकी खालापार निवासी सरफराज से दुश्मनी है तथा वह उसे किसी भी प्रकार से जेल भिजवाना चाहता है। जेल से बाहर आने के बाद हमने सरफराज को फंसाने व जेल भिजवाने के लिये योजना बनाई तथा असलम ने सरफराज का मोबाईल नंबर लेकर मेरी पत्नी को दिया । मेरी पत्नी ने सरफराज से मोबाईल पर बात कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया तथा दिनांक 16.11.2024 को सरफराज को मिलने के लिये अपने घर पर बुलाया परन्तु सरफराज किसी कारणवश नही आया। फिर मैं अपनी पत्नी को सरफराज के घर ले गया तथा पत्नी को सरफराज के घर के बाहर उतारकर पास में ही खड़ा हो गया। मेरी पत्नी ने सरफराज के घर से कुछ समय बाद मुझे फोन किया । मेरी पत्नी के फोन आने के बाद मैं वहां पहुंचा तथा सरफराज के घर के पास से 112 पर कॉल कर सरफराज द्वारा मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म की झूठी सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुला लिया उसके बाद थाना खालापार में सरफराज के विरूद्ध दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखवा दिया ।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
- प्रभारी निरीक्षक श्री महावीर सिंह चौहान थाना खालापर, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री लोकेश कुमार गौतम थाना खालापर, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 590 अनिल कुमार थाना खालापर, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 70 शिव ओम भाटी थाना खालापर, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 451 महेंद्र बाबू थाना खालापर, मुजफ्फरनगर।
- का0 32 जितेन्द्र कुमार थाना खालापर, मुजफ्फरनगर।
- का0 730 गवेन्द्र कुमार थाना खालापर, मुजफ्फरनगर।
- का0 738 मोनपाल थाना खालापर, मुजफ्फरनगर।
- का0 947 हरीश कुमार थाना खालापर, मुजफ्फरनगर।
- म0कां0 570 पूजा थाना खालापर, मुजफ्फरनगर।