सावधान शहर में एक आवारा कुत्ते के आतंक से नागरिक दहशत में है। कुत्ते ने एक पालिका कर्मी, राहगीरों सहित महिलाओं बच्चों को अपना निशाना बनाया है । अस्पताल में बुधवार को आकस्मिक अनुभाग में अधिकांश मरीज कुत्ता काटने के पहुंचने से डॉक्टर भी हैरान हो गए है ।
आवारा कुत्ते से परेशान घायलों ने एक ही कुत्ता के काटने की जानकारी नगर पालिका अधिकारी से कर आवारा कुत्ता को पकड़वाने की मांग उठाई है।
महोबा में बुधवार को शहर के हमीरपुर चुंगी से लेकर रेलवे स्टेशन तक आवरा कुत्ता ने लोगों को शिकार बनाया है।
कुत्ता काटने के शिकार टीकामऊ निवासी राजेश, बल्देव नगर निवासी बिहारीलाल, लाड़पुर निवासी हरगोविंद, सत्तीपुरा निवासी मनोहर, मवई खुर्द निवासी रामप्रकाश, बल्देव नगर निवासी विनीता, नगर पालिका कर्मी , काशी प्रसाद, टिकरिया महेश, शैलेद्र बरातपहाड़ी, शैलेश तिवारी निवासी बांदा, रोहित निवासी हवेली दरवाजा, यामीन निवासी रामनगर, लक्ष्मणपुरा निवासी शिवराम, ओंमकार सहित 30 लोगोें को कुत्ता ने शिकार बनाया है । अधिकांश लोगों को सड़क से गुजरनें पर कुत्ता ने काट लिया है।
आकस्मिक अनुभाग में कुत्ता काटने के मरीज ही नजर आ रहे थे। सभी को टिटनेस इंजेक्शन लगाकर घाव में पट्टी कर रेबीज इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी गई है। नागरिकों ने कुत्ता को पकड़ने की मांग उठाई है।
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार का कहना है कि कुत्ता को पकड़ने के लिए टीम को भेजा गया है। कुत्ता की लोकेशन बार बार बदल रही है।
कुत्ता को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कुत्ता काटने से परेशान मरीज के इंजेक्शन लगवाने पर मरीज को डॉक्टर की हड़की से दो चार होना पड़ा। डॉक्टर की फटकार से मरीज की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई।