बाल विवाह को लेकर दिया बड़ा बयान
बच्चियां सुरक्षित नहीं इस लिए हो रहा बाल विवाह: अंजू प्रजापति
सुरक्षा को लेकर माता पिता बच्चियों का नाबालिक रहते कर रहे बाल विवाह
महिलाएं सुरक्षित हो जाएगी प्रशासन सख्त हो जायेगा तो रुकेगा बाल विवाह
बॉर्डर का जिला होने के कारण और जिले के मुकाबले यहां है दिक्कत: अंजू
सरकार की योजनाएं नहीं हो पा रही लागू: अंजू प्रजापति
सरकार की योजनाएं लागू होने के बाद बच्चियां होगी सुरक्षित: अंजू
महिला प्रताड़ना की समस्या को लेकर हुआ था जनपद आगमन
आयोग की सदस्य ने पीड़ित महिलाओं से मुलाकात भी की
पैसों की लालच देकर महिलाओं से कराया जा रहा गलत काम
कार्यवाहिया नहीं हो रही यह बात आज संज्ञान में आई: अंजू
यहां पर लापरवाही हो रही है, लापरवाही पर रोक लगाई जाएगी
आयोग के माध्यम से सरकार के संज्ञान में बातों को लाया जाएगा: अंजू
गलत तरीके से अगर कोई किसी को फसाया गया तो होगी कार्यवाही
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच 9415072591