पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा यातायात माह के तहत 100 जरुरतमंद लोगों को हेलमेट का निःशुल्क वितरण किया गया
कहा कि हेलमेट लगाना एक सिंपल प्रक्रिया, लेकिन हेलमेट के प्रयोग से जान भी बच सकती है…।
जनपद महोबा में यातायात माह नवंबर के तहत लोगो को यातायात नियमों के प्रति जनजागरुकता लाये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में जनदीय पुलिस/यातायात पुलिस टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूलों, कालेजों, शिक्षण संस्थानों, चौहारों व विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए और हेलमेट पहनने की आदत डालने के लिए अनूठे प्रयास के तहत
आज दिनांक- 26.11.2024 को पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल द्वारा मुख्यालय महोबा के झलकारी बाई के पास बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चला रहे 100 जरुरतमंद लोगों को निःशुल्क हेलमेट का वितरण किये गये हैं और यातायात नियमों का पालन किये जाने की अपील की गई।
साथ ही लोगों को उनके जीवनमूल्यों के प्रति जागरुक करते हुए अपील करते हुए कहा कि हेलमेट लगाना एक सिम्पल प्रक्रिया है; लेकिन इसके प्रयोग से व्यक्ति की जान भी बच सकती है, इसलिए जब भी अपने घर से बाइक या स्कूटी लेकर निकलें तो हेलमेट जरुर लगाएं तथा अपने परिवार एवं मित्रगण को हेलमेट लगाये जाने के प्रति जागरुक किये जाने का अनुरोध भी किया गया।
यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यातायात माह चलाया जा रहा है, हेलमेट देने के साथ ही लोगों को सही नंबर प्लेट लगाने, चार पहिया वाहन चालकों को गाड़ी से काली फिल्म हटाने, हूटर हटाने के लिए समझाया गया. इसके साथ ही सीट बेल्ट लगाने के लिए भी जागरुक कर सभी दो पहिया वाहन चालकों को हरी झण्डी दिखा रवाना किया गया।
सभी वाहन चालकों ने महोबा पुलिस के इस अनूठे प्रयास की प्रशंसा कर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन किये व कराये जाने की बात कही है।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वन्दना सिंह, प्रभारी यातायात श्री सुनील कुमार सिंह, प्र0नि0 कोतवाली श्री अर्जुन सिंह सहित समाजसेवी रामजी गुप्ता, मनु गुप्ता, शिवकुमार गोस्वामी, बीपी वर्मा, सौरव गुप्ता सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
क्या है यातायात माह का उद्देश्य?
गौरतलब है कि हर साल की तरह इस बार भी जनपद महोबा में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता बढ़ाए जाने के उद्देश्य से 01 नवंबर से 30 नवंबर तक ‘यातायात माह’ के रूप में मनाया जा रहा है।