अखिलेश यादव दिल्ली में प्रेस से हुए मुखातिब.. कहा :
“संविधान दिवस के लिए सभी को बधाई. सच्चा उत्सव तभी है जब सब संविधान के रास्ते पर चले. संविधान के रास्ते पर चलकर सच्चा उत्सव मना सकते हैं. हम सब सच्चे समाजवादी संविधानवादी लोग हैं.
हम वो समाजवादी नहीं जो संविधान को कोरा कागज समझते हों. और संविधान का उत्सव उस समय मनाना जब संभल में कई जाने चली गई हों, गम के माहौल में कैसे उत्सव मनाया जा सकता है !
और उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. पूरी गलती जो है वो सरकार की है. वहां पर कोई जा भी नहीं सकता है, ये बीजेपी के वो लोग हैं जो संविधान से नहीं चलते.”…