पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त/एरियाडोमिनेशन किया गया।
धर्मगुरुओं/संभ्रांत व्यक्तियों से संवाद कर सभी को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी।
महोबा पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।
दिनांक 24.11.2024 को पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल द्वारा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत भारी संख्या में पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संवेदनशील स्थानों, मिश्रित आबादी वाली जगहों तथा प्रमुख कस्बों/बाजारों में पैदल गस्त/एरियाडोमिनेशन कर स्थानीय लोगों से संवाद कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुये आमजनमानस को आश्वस्त कराया गया कि जनपद महोबा पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे, प्र0नि0 कोतवाली नगर श्री अर्जुन सिंह, सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।