जनपदीय एसओजी एवं थाना खरेला की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी करने वाले शातिर गैंग का किया पर्दाफाश, चोरी करने वाले 04 नफर शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जनपद में घटित 05 चोरी की घटनाओं का किया सफल अनावरण, अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया हुआ करीब 10 लाख रु. का सोना, 02.25 लाख रु. नगद सहित चोरी की घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा/कारतूस, कटर मशीन बरामद-
पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल द्वारा जनपद महोबा में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने व ऐसी घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किये हेतु जनपदीय पुलिस टीमों द्वारा अपराधियों की धरकप़ड हेतु अभियान के अनुपालन में दिनांक- 21.11.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी चरखारी, श्री रविकान्त गौंड के निकट पर्यवेक्षण में जनपदीय एसओजी व थाना खरेला की संयुक्त पुलिस टीम ने जनपद महोबा में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गैंग का भण्डाफोड किया है, संयुक्त टीम ने चोरी की सम्पत्ति का बटवारा एवं पुनः चोरी की योजना बना रहे 04 नफर शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जनपद में घटित 05 चोरियों का सफल अनावरण किया है।
- जनपदीय एसओजी एवं थाना खरेला की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी से सम्बन्धित मु0अ0सं0 140/2024 धारा 331(4)/305(A) BNS से सम्बन्धित चोरों की लगातार पतारसी सुरागरसी में भ्रमणशील थी कि पुलिस टीम को इस गैंग के थानाक्षेत्र में होने की सूचना मिली, इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने परथनिया पुल के पास गुन्देला रोड बहद ग्राम परथनिया थाना खरेला के पास से चोरी की सम्पत्ति को बांटेने बैठे 04 नफर शातिर अभियुक्तगण क्रमशः 1.कालीदीन कुशवाहा पुत्र मंगी कुशवाहा उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मुहल्ला शेखू नगर भटीपुरा थाना कोतवाली महोबा जनपद महोबा 2. इमरान नट पुत्र सूबेदार नट उम्र 22 वर्ष निवासी मुहल्ला सुभाष नगर थाना कबरई जनपद महोबा 3. महेन्द्र पुत्र शिवकुमार राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम चिल्ली थाना राठ जनपद हमीरपुर 4.भान सिंह राजपूत पुत्र करन सिह राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चिल्ली थाना राठ जनपद हमीरपुर को नियमानुसार गिरफ्तार किया है, अभियुक्तों के कब्जे से थाना खरेला में चोरी के अभियोग में पंजीकृत मु0अ0सं0 140/2024 धारा 331(4)/305(A) BNS से सम्बन्धित माल सहित जनपद महोबा के अन्य थानों पर हुई कुल 05 चोरियों से सम्बन्धित बरामद माल रुपया 02 लाख 25 हजार ₹ व लगभग 125 ग्राम पीली धातु (अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रु.) व 05 अदद एन्ड्राइड / कीपैड मोबाइल व कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर अवैध व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर अवैध व 01 अदद तमंचा 12 बोर अवैध व 01 अदद जिंदा कारतूस अवैध व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर अवैध व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर अवैध बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 142/24, 143/24, 144/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित न्यायालय समय से भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीम का विवरणः-
- जनपदीय एसओजी प्रभारी मय टीम
थाना खरेला पुलिस टीम-
- थानाध्यक्ष खरेला सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया 2. व0उ0नि0 अरविन्द कुमार उपाध्याय
- उ0नि0 राकेश कुमार शर्मा 4.उ0नि0 राजकुमार
- का0 अखिलेश कुमार 6. का0 महेश प्रसाद
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- कालीदीन कुशवाहा पुत्र मंगी कुशवाहा उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मुहल्ला शेखू नगर भटीपुरा थाना कोतवाली महोबा
- इमरान नट पुत्र सूबेदार नट उम्र 22 वर्ष निवासी मुहल्ला सुभाष नगर थाना कबरई जनपद महोबा
- महेन्द्र पुत्र शिवकुमार राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम चिल्ली थाना राठ जनपद हमीरपुर
- भान सिंह राजपूत पुत्र करन सिह राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चिल्ली थाना राठ जनपद हमीरपुर
बरामदगी का विवरण-
- 125 ग्राम पीली धातु अनुमानित कीमत करीब 10 लाख ₹
- चोरी के 02 लाख 25 हजार ₹ नगद
- 02 अदद अवैध तमंचा
- 06 अदद जिन्दा कारतूस
- 01 अदद कटर मशीन
- 05 अदद मोबाइल फोन
- अभियुक्त कालीदीन का आपराधिक इतिहासः-
- मु0अ0सं0 001/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली महोबा
- मु0अ0सं0 0085/2022 धारा 394/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली महोबा
- मु0अ0सं0 024/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महोबकण्ठ