रानी लक्ष्मी बाई के जन्म दिवस के अवसर पर महिला डिग्री कालेज के सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
इस आयोजन को ज़िला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मीनू सिंह और राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा की प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता के दिशा-निर्देशन में आयोजित हुआ । कार्यक्रम का संयोजन और संचालन समारोहिका डाॅक्टर सबीहा रहमानी और सह-सामरोहिका डाॅक्टर जयंती सिंह के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ज़िला मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य । विशिष्ट अतिथि की रुप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासु उपस्थित, श्रीमती वंदना गुप्ता जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा बाँदा ।
इस समारोह में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सम्मान से श्रीमती मालती बासु, डाॅक्टर लक्ष्मीकिशोर त्रिपाठी, डाॅक्टर शबाना रफीक, प्रोफेसर दीपाली गुप्ता, डाॅक्टर सबीहा रहमानी, डाॅक्टर जयंती सिंह, डाॅक्टर अर्चना भारती, श्रीमती वंदना गुप्ता, श्रीमती ममता मिश्रा, श्रीमती अंजू दमेले, श्रीमती सुमन शुक्ला, को दिया गया
सभी सम्मानित महिलाओं को ज़िला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह प्रशस्ति पत्र प्रदान कर और शाॅल ओढ़ा कर सम्मानित किया।।