बाथरूम में छात्रा को पड़ा देख छोटी बहन ने पड़ोसियों और परिजनों को दी जानकारी,
सूचना पर पहुची पुलिस ने आनन फानन में घायल छात्रा को भेजा अस्पताल,
घटना स्थल पर पड़ा मिला ब्लेड, दीवार पर खून से लिखा मिला चाचू, गले पर धारदार हथियार से काटने के थे निशान,
घायल छात्रा के मोबाइल से हुई जानकारी रात्रि में P नाम के अज्ञात व्यक्ति से हो रही थी व्हाट्सएप पर चैटिंग,
19 वर्षीय BA की छात्रा अपनी चचेरी बहन के घर पर रहकर कर रही हैं पढ़ाई,
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, प्रथम द्रष्टया प्रेम प्रसंग का मामला,
परिजन घायल छात्रा का प्राइवेट अस्पताल में करा रहे है उपचार,
थाना मूसानगर क्षेत्र के गांव साभापुर – जुनैदापुर की घटना ।
ब्यूरो रिपोट -कमर आलम