कानपुर शहर यूपी का मैनचेस्टर कहा जाता है लेकिन ओर कानपुर की पहचान है लाल इमली जो कि अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही पिछले कई दशकों से कई सरकार आई और चली गई परंतु लाल इमली के जीर्णोद्धार की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया
हर बार चुनावी मौसम में चुनावी वादे करके अपना स्वार्थ सिद्ध कर लेते है।लेकिन समस्याएं जस की तस है।
प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने कानपुर के इसी जीईसी ग्राउंड में लाल इमली के कर्मचारियों को एरियर और वेतन का लाली पाप दिया गया था।लेकिन लाल इमली के कर्मचारी ना पूरा होने वाला वादा की तरह टक टकी लगाए बैठे है।
निराशा को देखते हुए आज इसी मैदान में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की जन सभा में लाल इमली के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर अपनी सदस्यों का ज्ञापन सौंपा।
और पूरा करने की मांग की वही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लाल इमली के कर्मचारियों को सपा की सरकार बनने के बाद उनकी सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा साथ ही केंद्र सरकार से लाल इमली लेकर राज्य के अधीन किया जाएगा!
ब्यूरो रिपोट -कमर आलम
9454448588
9454558580