यूपी के कानपुर में आगामी 20 नवंबर को सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार नसीम सोलंकी के पक्ष में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने विचार व्यक्त किए।
जनसभा का आयोजन कानपुर के जीआईसी मैदान में हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।सीसामऊ उपचुनाव पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस चुनाव को विशेष परिस्थितियों में कराया जा रहा है और इसे “जबरन चुनाव” करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस उपचुनाव का कारण झूठे मुकदमों का खेल है, और ये चुनाव उन पर लगाए गए फर्जी आरोपों का परिणाम है। अखिलेश ने इरफान सोलंकी पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाया और कहा कि इरफान और उनके परिवार ने इसका सामना किया है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की और कहा कि कोर्ट ने सरकार पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि बुलडोजर से होने वाले नुकसान का हर्जाना जिम्मेदार अधिकारियों से वसूला जाएगा। अखिलेश ने उम्मीद जताई कि अब किसी गरीब का मकान नहीं गिरेगा और न्याय की जीत होगी।
उन्होंने कहा कि यह फैसला सरकार की मनमानी पर अंकुश लगाएगा। अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को सीसामऊ में चुनाव कराने में दिलचस्पी है, लेकिन अयोध्या में उपचुनाव को टाल दिया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का पीडीए (PDA) का फुल फॉर्म भी उसे समझ नहीं आता और इस नारे से बीजेपी नेताओं को परेशानी हो रही है। अखिलेश ने यह भी कहा कि बीजेपी के पास जनता के बुनियादी सवालों का कोई जवाब नहीं है, और वे चुनावों में केवल नारों का सहारा ले रहे हैं। अखिलेश यादव ने बेरोजगारी और महंगाई पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी के शासन में नौजवानों को नौकरियां नहीं मिल रहीं, और सरकार मुनाफा कमाकर महंगाई को बढ़ा रही है।
उन्होंने खाद्य सामग्री की कमी का जिक्र करते हुए कहा कि डीएपी की बोरियों में चोरी हो रही है और किसानों को यह खाद आसानी से नहीं मिल रही। अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर नीति ने कई परिवारों को तबाह किया है, और सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब बुलडोजर हमेशा के लिए गैराज में खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीबों के मकान तोड़ने के नाम पर बीजेपी ने लोगों के जीवन को मुश्किल में डाला है,
और अब समय आ गया है कि ऐसी नीतियों का अंत हो। अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर में मेट्रो समाजवादी पार्टी की देन है, और भाजपा इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि चाहे कितना भी खर्च हो जाए, लेकिन टेनरी का काम रुकने नहीं देंगे। उन्होंने लाल इमली के मजदूरों के मुद्दे पर भी सरकार को निशाना बनाया और आश्वासन दिया कि उनकी सरकार आने पर इसे फिर से चलाएंगे।
वही अखिलेश यादव ने नसीम सोलंकी को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इरफान और सपा को खुशी तब मिलेगी जब नसीम को अधिक मतों से जीत मिलेगी, ताकि इरफान सोलंकी पर लगे झूठे मुकदमों का माकूल जवाब मिल सके।
अखिलेश ने संविधान को सपा का संजीवनी बताते हुए कहा कि सपा हमेशा संविधान की रक्षा के लिए तत्पर रहेगी और किसी भी कीमत पर लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करेगी अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भी टिप्पणी की और कहा कि मुझे नहीं पता मुख्यमंत्री पढ़े लिखे हैं या नहीं लेकिन बिजली के बढ़े हुए बिल, महंगाई, और रोजगार जैसे मुद्दों पर बीजेपी सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पनकी में बिजली उत्पादन का बड़ा प्रोजेक्ट शुरू किया था और अब इसका उत्पादन 660 मेगावाट तक बढ़ गया है।
अखिलेश ने इस जनसभा में कई मुद्दों पर बीजेपी पर सख्त प्रहार किए गए और आगामी चुनाव में जनता से सपा को समर्थन देने की अपील की गई। जनसभा के दौरान सपा समर्थकों ने उत्साहपूर्वक नसीम सोलंकी के समर्थन में नारे लगाए और अखिलेश यादव का अभिवादन किया।
कानपुर से कमर आलम की रिपोर्ट
9454448588
9455858280