रिपोर्ट डॉ एम.क्यू.मलिक
बिजनौर l नगीना क्षेत्र में मे उस वक्त सनसनी फैल गई। जब एक युवक की जली हुई लाश सड़क किनारे झाड़ियों मे पड़ी मिली सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण राज अर्ज पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु करदी।
आशंका जताई जा रही है की हत्या कर युवक की पहचान मिटाने के लिए उसकी लाश को जलाया गया फिलहाल पुलिस गहनता के साथ मामले की जांच मे जुट गई है ।
नगीना रोड स्तिथ टोल प्लाजा से पहले फतेहपुर गांव के नजदीक सड़क किनारे झाड़ियों मे एक 25 से 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश जली हुई अवस्था मे पड़ी मिली जिसकी सूचना से इलाके मे सनसनी फैल गई।
खबर मिलते ही एसपी ग्रामीण राम अर्ज पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु करदी गई। आशंका जताई जा रही है, की युवक की हत्या कर उसकी लाश को जलाया गया है।
जिससे उसकी पहचान छिप सके वही पुलिस कई एंगल से मामले को देख रही है मृतक की पहचान करने का भी प्रयास किया जा रहा है l