पुलिस ने सीकरी गांव के जंगल मे जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। एक दर्जन से भी अधिक बाईको किया बरामद किया व मौके से बड़ी राशि को बरामद किया है। कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
मुज़फ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सीकरी मे मंगलवार शाम पुलिस ने जंगल मे जुआ खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को देख फरार हो रहे दो जुआरियो को मौके से पकडकर पचास हज़ार की नकदी व 14 मोटरसाइकल को बरामद किया है। कार्रवाई से हड़कंप मच गया है
कार्रवाई के संबंध मे भोपा क्षेत्राधिकारी डॉ.रवि शंकर मिश्रा ने बताया भोपा पुलिस को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सीकरी गांव के जंगल में गन्ने के खेत मे छिपकर बड़े पैमाने पर जुआरी गन्ने के खेत में जुआ खेल रहे हैं। सीकरी चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर खेत की घेरा बंदी करते हुए मौके से दो लोगों को धर लिया। जिनकी पहचान आजाद पुत्र मीरहसन निवासी कुकड़ा थाना नई मंडी मुज़फ्फरनगर व राजू उर्फ़ राजेश पुत्र रमेश चंद निवासी गुदडी बाजार थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर के रूप मे हुई है। मौके से पचास हजार रूपये की नगदी, ताश के पत्ते और 14 बाइक बरामद की गई है। फरार हुए आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।