अवगत कराना है कि आगामी मीरापुर विधानसभा उपनिर्वाचन को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः अनुपालन करने तथा जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में
दिनांक 12.11.2024 को थाना भोपा पुलिस द्वारा मोरना चौकी क्षेत्र में 01 स्कॉर्पियों गाड़ी को चेक किया गया जिसके द्वारा आदर्श आचार संहिता की शर्तो का उल्लंघन किया जा रहा था ।
गाड़ी चालक/सवारों से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके जिस कारण से थाना भोपा पुलिस द्वारा उक्त गाड़ी को नियमानुसार सीज कर दिया गया है । पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
प्रकरण के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी भोपा डॉ0 रवि शंकर ने जानकारी दी