कानपुर के फीलखाना स्थित एक स्कूल में कक्षा प्री के 4 वर्षीय छात्र को स्कूल की शिक्षिका द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है ।
छात्र के साथ शिक्षिका द्वारा की गई बर्बरतापूर्वक मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । मामले में वायरल वीडियो देखने के बाद छात्र के परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया ।
हंगामे की सूचना पर थाना फीलखाना पुलिस मौके पर पहुँचा जिसके बाद शिक्षिका और छात्र के परिजनों को थाने पर बुलाया गया है ।
परिजनों के अनुसार शिक्षिका द्वारा उन्हें मासूम बेटे की पिटाई इस कदर की गई है कि उसके चेहरे पर निशान और पिटाई के निशान पड़ गए ।
परिजनों के अनुसार शिक्षिका द्वारा पूर्व में भी कई छात्रों द्वारा ऐसा बर्ताव किया गया है ।
वहीं आरोपी शिक्षिका का कहना है कि उसने छात्र होमवर्क न करने की वजह से मारा है । मगर छात्र के परिजनों ने इस बात को लेकर स्कूल में जमकर लड़ाई झगडा किया है ।
आरोपी शिक्षिका के अनुसार उसने छात्र की पिटाई के लिए परिजनों से माफी भी मांगी लेक़िन परिजनों ने एक न सुनी और स्कूल में जमकर उत्पात किया ।
फ़िलहाल मामले की जानकारी पर दोनों ही पक्षो की ओर से तहरीर प्राप्त होने के बाद फीलखाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।
एसीपी कोतवाली चित्रांशु सिंह के अनुसार मामले की जांच और साक्ष्यों के आधार पर मामला पंजीकृत कर के आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
ब्यूरो रिपोट- कमर आलम
9455858280
9454448588