विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि इरफान सोलंकी को जीतने की आदत है और एक वह है जिसको हारने की आदत है आया है तीसरी बार और होगी तीसरी हार,पहले शिक्षा मऊ से हराया था तो फुटबॉल को लात मारी तो कहा पहुंची आर्य नगर फिर फुटबॉल को लात मारी तो पहुंची सीसामऊ अब बताओ कि फुटबॉल को पंचर करेंगे या नहीं करेंगे अब फुटबॉल को पंचर भी करेंगे और हर की है ट्रिक भी करेंगे पहले दौड़ रहा था बस्ती बस्ती अब दौड़ रहा है थाने थाने चौकी चौकी जनता के बीच काम खत्म हो गया लोगों ने मना कर दिया अब चुनाव लड़ रहे हैं दरोगा जी सिपाही जी केडीए के जे ई साहब केस्को के जे ई साहब नगर निगम के जे ई साहब और कल एक और आ गए श्रम विभाग के इंस्पेक्टर साहब जुल्मी जब जुल्म करता है तो डरता है और हम लोग तो हैं कि जुल्म के आगे सजदा नहीं करते हम डरते नहीं
वहीं सांसद इकरा हसन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर चुनाव है मुझे जहां सबसे ज्यादा अच्छा लगा वह इस सीट पर लगा।
क्योंकि यहां पर जीती हुई सीटों को छिन गया है और अब हमारी भाभी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं हिम्मत दिखाकर यह चुनाव में खड़ी हुई है जो जीत तो निश्चित है बीजेपी तो बेकार काम मुद्दा बनती है इन्होंने एक भाईचारे की विशाल कायम करी है अगर हम एक दूसरे का सम्मान नहीं करेंगे यह नफरत जो फैलाई जा रही है वह तो काम नहीं होगी तो भाभी जी ने एक जन्म प्रतिनिधि होने के नाते जो उनका फर्ज था उन्होंने किया