1 नवंबर से 30 नवंबर तक उत्तर प्रदेश में यातायात माह विशेष तौर पर मनाया जा रहा है इस माह में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर तरह के प्रयास किये जाते हैं और सड़क पर चलने वालों को ट्रैफिक नियमों के प्रति सचेत भी किया जाता है
इसी के तहत आज जनपद बहराइच में पुलिस एवं संभागीय परिवहन विभाग के द्वारा आज विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनपद के कई स्कूलों के छात्र छात्राओं के द्वारा यातायात नियमों को लेकर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए/
वहीं अधिकारियों के द्वारा मोटरसाइकिल चालकों को गुलाब के फूल और हेलमेट देकर सड़क पर सुरक्षित चलने की प्रेरणा दी गयी/
संभागीय परिवहन अधिकारी अवध राम गुप्ता ने बताया कि इस माह में विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाता है ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।