किसानों को नकली खाद बेचने वाले खाद तस्करों का भंडाफोड़, नकली खाद की बिक्री की मिली शिकायतों पर थाना महोबकंठ पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने ब़डी कार्यवाही करते हुए नकली खाद के कारोबार में संलिप्त 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से बड़ी मात्रा में नकली खाद की बोरियां, खाद की बोरियों के रैपर और पैकिंग मशीन की बरामदगी की गयी है।
जनपद महोबा के थाना महोबकंठ क्षेत्रअन्तर्गत ग्राम चौका से किसान बन्धुओं को नकली खाद को मिलावटी/अवैध रुप से खाद वितरण करने की सूचना प्राप्त हुई।
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक, श्रीमती वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़, श्रीमती हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में थाना महोबकंठ की पुलिस टीम को नकली खाद के भण्डाफोड किये जाने व इसमें संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
जिसके क्रम में दिनांक- 11.11.2024 को थाना महोबकंठ की पुलिस टीम ने कृषि विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए थानाक्षेत्र के ग्राम चौका में दबिश दी, इस दौरान मौके (मूलचन्द्र पाल पुत्र बालमुकुन्द पाल निवासी ग्राम चौका थाना महोबकंठ के मकान के अन्दर) से 04 नफर अभियुक्तों को अवैध रुप से नकली खाद का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में नकली खाद की बोरियां, खाद की बोरियों के रैपर, पैकिंग मशीन और केमिकल की बरामदगी की गई है।
- पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम 05 लोग इस कार्य को करते हैं, हमारा एक पार्टनर निशान्त यादव पुत्र विजय सिंह यादव निवासी ग्राम गुढा ब्लाक व तहसील नौगांव जनपद छतरपुर(म.प्र.) है जो मौके पर मौजूद नहीं है, हम लोग नौगांव जनपद छतरपुर (म.प्र.) से अन्नदाता उर्वरक जिंकेटेड सिंगल सुपर फास्फेट की बोरी खरीद लाते हैं जिसको पलटकर खाली भारत एन.पी.के. ग्रेड 15-15-15 कम्पनी आर0सीएस0 की बोरियों में पुनः भरकर सिलाई कर उन्हे दो से तीन गुना अधिक दामों में स्थानीय किसानों को बेच देते हैं। इस प्रकार हम लोगों को एक अच्छा मुनाफा होता है जिसको हम 05 लोग आपस में बांट लेते हैं। - अभियुक्तों की गिरफ्तारी व उनके कब्जे से हुई बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना महोबकंठ में मु.अ.सं. 208/2024 धारा 319(2)/318(4)/338/336(3) बीएनएस तथा धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- धीरज कुशवाहा पुत्र चन्द्रभान कुशवाहा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम रावतपुरकला थाना महोबकंठ जनपद महोबा महोबा
- मूलचन्द्र पाल पुत्र बालमुकुंद पाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चौका थाना महोबकंठ जनपद महोबा
- दयाराम पाल पुत्र तुलई पाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम चौका थाना महोबकंठ जनपद महोबा
- बालमुकुन्द पाल पुत्र तुलई पाल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम चौका थाना महोबकंठ जनपद महोबा
वांछित अभियुक्त- निशान्त यादव पुत्र विजय सिंह यादव निवासी ग्राम गुढा ब्लाक व तहसील नौगांव जनपद छतरपुर(म.प्र.)
बरामदगी का विवरण-
- 53 अदद उर्वरक से भरी बोरी भारत एन0पी0के0 ग्रेड 15-15-15 कम्पनी आर0सी0एफ0
- भारत एन0पी0के0 ग्रेड 15-15-15 कम्पनी आर0सी0एफ0 की 238 अदद खाली बोरी
- अन्नदाता उर्वरक जिंकेटेड सिंगल सुपर फास्फेट दानेदार लिखा हुआ 187 अदद खाली बोरी
- एक अदद बोरी सिलाई मशीन नाजायज बरामद किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम-
- थानाध्यक्ष महोबकंठ, श्री गणेश कुमार
- व0उ0नि0 श्री सत्येन्द्र सिंह 3. उ0नि0 श्री सुबाषचन्द्र तिवारी प्रभारी चौकी सौरा 4. उ0नि0 प्रशान्त दीक्षित
- कां0 सूरज कुमार खरवार 6. कां0 अजय कोरी
- श्री सियाराम वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए नियुक्ति कार्यालय जिला कृषि अधिकारी जनपद महोबा
- श्री सुनील कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यालय जिला कृषि अधिकारी जनपद महोबा
- श्री विनय कुमार तिवारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता जनपद महोबा