भव्य महायज्ञ के लिए तय्यारियाँ प्रारम्भ करते जिसमें MLC, RP, निरंजन प्रतिनिधि ने की प्रेस वार्ता
प्रोग्राम के बारे में मीडिया को अवगत कराते हुए कहा कि ये आयोजन कर्ता हमारे पूरे गांव वासी हैं आयोजक सिर्फ़ मैं नहीं
जनपद जालौन तहसील कोंच के रवा गांव में होने जा रहा है महायज्ञ जिसका शुभारंभ 26 नवंबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी यह महायज्ञ 5 दिसंबर तक चलेगा 5 दिसंबर को पूर्ण आहुति के बाद भंडारा होगा 26 नवंबर को कलश यात्रा में हजारों की संख्या में होगी भीड़ यह एक ऐतिहासिक महायज्ञ होगा मुलायम सिंह कुशवाहा प्रधान रबा प्रवीण कुमार महाराज उर्फ सोनू लल्लू राम यज्ञ सत्येंद्र ठाकुर और बिट्टू मिस्टर प्रधान धनोरा पूर्व, शिवनारायण आचार्य जी मुखिया सभी ग्राम वासी मौजूद रहे।
वाइट,,आर पी निरंजन एमएलसी प्रतिनिधि