- पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा पुलिस लाइन में मासिक सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना गया उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
- मासिक अपराध गोष्ठी में जनपदीय पुलिस के समस्त GO’s, SHO/SO’s व शाखा प्रभारियों के साथ जनपद में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, निरोधात्मक कार्यवाही, प्रचलित अभियान इत्यादि के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
दिनांक- 08.11.2024 को पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल द्वारा पुलिस लाईन महोबा अवस्थित सभाकक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी/समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की समस्याओं से अवगत होकर प्राप्त हुयी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया कि पुलिस कर्मियों की शिकायतों का निस्तारण विशेष वरीयता के आधार पर किया जाये।
- उत्कृष्ट कार्यों के लिये प्रशंसा/प्रशस्ति पत्र:-
आई.जी.आर.एस. जनसुनवाई पोर्टल के अंतर्गत प्राप्त होने वाले जनता के शिकायती संदर्भों के निस्तारण में विगत माह अक्टूबर में शतप्रतिशत (100%) निस्तारण कर जनपद महोबा को प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त होने पर सम्बन्धित पुलिसकर्मियों के कार्यों की प्रशंसा की व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। थाना कुलपहाड़ क्षेत्रअन्तर्गत स्टेशन रोड के समीप डकैती की योजना बना रहे 05 नफर अभियुक्तो को घटना कारित करने से पूर्व गिरफ्तार करने वाली कुलपहाड़ पुलिस टीम को, थाना खन्ना क्षेत्र में एक युवक जो फांसी में लटकने जा रहा था उसको बचाने वाली पीआरवी डायल-112 टीम को, पुलिस कार्यालय में संभावित आग को लगने से पहले रोकने वाले पुलिसकर्मियों को एवं पुलिस अधीक्षक कैम्प एवं पुलिस कार्यालय में जहरीले सर्प को सूझबूझ से पकडने वाले ग्राम प्रधान महेवा, कबरई को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
इसी क्रम में मुख्य आरक्षी ना.पु. सीताराम पाण्डेय को गृह मंत्रालय भारत सरकार का अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य आरक्षी को पदक अलंकरण किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।
मासिक अपराधों की समीक्षा-
- अपराध गोष्ठी/समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा जनपद में घटित आपराधिक घटनाओं से संबंधित पंजीकृत अभियोगों एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई जिसके क्रम में विवेचनाओँ को अभियान चलाकार शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
- हत्या, दुष्कर्म, लूट आदि जघन्य एवं अन्य अपराधों के अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, शेष अपहृताओं की सकुशल बरामदगी करने, शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर व गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
- शातिर अभियुक्तों के विरुद्ध मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को कठोरतम सजा दिलाए जाने के निर्देश दिये गये। चोरी, अवैध मादक पदार्थो के निर्माण, ब्रिकी व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर इनकी रोकथाम एवं ऐसे कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जनशिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने आईजीआरएस के आवेदकों से स्वयं वार्ता करके फीडबैक लेने, जमीनी विवादों में राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विवादों को निस्तारित कराये जाने व इस दौरान विशेष सतर्कता बनाये रखने व इसकी रिपोर्ट राजस्व अधिकारियों को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।
- सोशल मीडिया टीम को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने के सख्त निर्दश दिए गए है, कहा गया कि रिस्पांस टाइम में सुधार लायें, किसी भी घटना के प्रकाश में आने पर त्वरित रिस्पांस दिया जाये, जिससे समय रहते भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित होने से रोका जा सके।
- इसी क्रम में यातायात व्यवस्थाओं में सुधार के लिए प्रचलित यातायात माह नवंबर के तहत ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारु रुप से संचालित कराए जाने व यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध नियमांनुसार प्रवर्तन की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जनपदीय पुलिस अधिकारियों को यदि किसी भी घटना की सूचना मिलती है तो तत्काल घटना स्थल पर रवाना होकर वादी से घटित घटना के सम्बन्ध में वार्ता कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये साथ ही अपराध की रोकथाम हेतु क्षेत्र में प्रभावी भ्रमण/पैदल गस्त करने व स्थानीय लोगों से वार्ता कर अपने घरों/प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोबा, श्रीमती वन्दना सिंह सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, समस्त शाखा प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।