आपको बता दें कि प्रोफेसर जोंग सून सिंओ के नेतृत्व में वॉकवांग डिजिटल यूनिवर्सिटी दक्षिण कोरिया से 14 सदस्ययी मैत्री दल का महोबा आगमन हुआ है
जहां टीम मुकुंद फाउंडेशन द्वारा समूह का अभिनंदन किया गया साथ ही मुकुंद फाउंडेशन द्वारा आयोजित सामाजिक सरोकार के विषय में जानकारी दी गई।
एवं महोबा के पुरातात्विक धरोहर बुंदेली लोक विधाए और लोक संस्कृति परिचर्चा हुई
बुंदेली लोक नृत्य दिवारी देखकर मौजूद लोग आनंदित हो गए।