जनपदीय एसओजी एवं थाना कुलपहाड़ की संयुक्त पुलिस टीम ने 350 कुन्तल सरसों (लाही) के गबन की घटना का सफल अनावरण किया है, गबन करने वाले 04 नफऱ जालसाज अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 105 कुन्तल सरसों सहित बेचे गये माल के 07 लाख रुपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त कूटरचित नम्बर प्लेट के साथ ट्रक की बरामदगी की गई है।
दिनांक- 25.10.2024 को थाना कुलपहाड़ में वादी गजेन्द्र कुमार साहू निवासी जैतपुर कुलपहाड़ द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें वादी ने अंकित किया कि वह दिनांक 16.10.2024 को कटियार इण्टर प्राइजेज ट्रान्सपोर्टर कानपुर के ट्रक संख्या UP72CT6099 से 700 बोरी जिसमें 350 कुन्तल सरसों (लाही) मेसर्स पान इण्डिया मस्टर्ड दिल्ली से घनश्याम इण्डस्ट्रीज सलोनी जिला बाकुड़ा (पं,बंगाल) को भेजी थी। जो अभी तक अपने गंतव्य को नहीं पहुंचा है, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर से सम्पर्क करने पर सम्पर्क नहीं हो पा रहा है मोबाइल नम्बर भी बन्द जा रहा है। आशंका व्यक्त की गयी कि उनके साथ धोखाधड़ी कर रास्ते में माल गायब कर दिया गया है। इस तहरीर के आधार पर थाना कुलपहाड़ में मु.अ.सं. 324/2024 धारा 316(3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
- पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना का संज्ञान लिया गया, जिसके क्रम में ट्रक तथा उसमें लदे माल की बरामदगी एवं इस घटना का सफल अनावरण एवं इसमें संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने के लिये अपर पुलिस अधीक्षक, श्रीमती वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़, श्रीमती हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में जनपदीय एसओजी एवं थाना कुलपहाड़ की संयुक्त पुलिस टीमों का गठन किया गया।
जनपदीय एसओजी एवं थाना कुलपहाड़ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण के लिए विभिन्न साक्ष्यों संकलित कर सुरागरसी पतारसी की गयी। विभिन्न साक्ष्यों के संकलन के आधार पर पुलिस टीम को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिसके तहत पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 324/ धारा 316(3) BNS से सम्बन्धित अभियोग में संलिप्त 04 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.सौरभ प्रजापति उर्फ छोटू पुत्र अशोक प्रजापति उम्र 27 वर्ष निवासी मु0 दरोगाखेड़ा थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ 2.हरिओम दीक्षित पुत्र पुरुषोत्तम विहारी दीक्षित उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना औंग जनपद फतेहपुर 3.रजनीश दीक्षित पुत्र हरिओम दीक्षित उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना औंग जनपद फतेहपुर 4.प्रभाकर दीक्षित पुत्र कालका दीक्षित उम्र 44 वर्ष निवासी मुहल्ला चंदियाना शहर फतेहपुर थाना कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर को आज दिनांक 07.11.2024 को कुलपहाड़ नौगांव रोड रेलवे अण्डर ब्रिज के पहले गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित गबन किया हुआ 220 बोरी लाही(सरसों) कुल वजन 105 कुन्तल तथा 07 लाख रुपये एंव एक अदद कूटरचित नम्बर प्लेट सहित ट्रक बरामद किया गया है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/317(5)/319(2)/318(4)/ 318(3)/338/340(2)/61(2) BNS की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम चारों ने योजना बनाकर आपराधिक साजिश कर कूटरचित नम्बर प्लेट ट्रक में लगाकर व फर्जी नाम पता व फर्जी मोबाइल नम्बर बताकर इस घटना को अंजाम दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामदगी विवरण-
- एक अदद ट्रक कूट रचित नम्बर प्लेट लगा हुआ
- 220 बोरी लाही(सरसों) कुल वजन 105 कुन्तल
- अभियुक्त गणों से बरामद मुकदमा उपरोक्त के बेचे गये माल का 07 लाख रुपया नगद
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- सौरभ प्रजापति उर्फ छोटू पुत्र अशोक प्रजापति उम्र 27 वर्ष निवासी मु0 दरोगाखेड़ा थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ ।
- हरिओम दीक्षित पुत्र पुरुषोत्तम विहारी दीक्षित उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना औंग जनपद फतेहपुर ।
- रजनीश दीक्षित पुत्र हरिओम दीक्षित उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना औंग जनपद फतेहपुर ।
- प्रभाकर दीक्षित पुत्र कालका दीक्षित उम्र 44 वर्ष निवासी मुहल्ला चंदियाना शहर फतेहपुर थाना कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर।
- अभियुक्त प्रभाकर पुत्र कालिका प्रसाद दीक्षित का अपराधिक इतिहास-
- मुअ0सं0 0208/2015 धारा 143/332/336/353/392/427/504/506 भादवि व 4/3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधि0 व 7 सीएलए थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपुर
- मु0अ0सं0 33/2003 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर
- मु0अ0सं0 34/2003 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर
- मु0अ0सं0 61/2008 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर
- मु0अ0सं0 45/2005 धारा 13 जुआ अधि. थाना ललौली जनपद जनपद फतेहपुर
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली संयुक्त पुलिस टीम –
- जनपदीय एसओजी पुलिस टीम-
- उ०नि० शिव प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी टीम महोबा
- उ०नि० विवेक यादव, सर्विलांस सेल
- कां० रंजीत सिंह 4. कां० निर्भय सिंह 5. कां० आशीष बघेल स्वाट टीम
- कां० दीपक वर्मा सर्विलांस सेल 7. कां० सत्यम सिंह जादौन सर्विलांस सेल
- थाना कुलपहाड़ पुलिस टीम-
- प्र0नि0 कुलपहाड, श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह
- उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह 3. उ0नि0 दिनेश तिवारी
- हे0का0 अनिल सिंह चौहान 5. कां0 कुलदीप सिंह
- का0 कौशल प्रताप 7.का0 विनय प्रताप सिंह