दूध का दूध पानी का पानी करने की कोंच पुलिस ने खाई कसम देखना होगा कब तक निकल कर आती है सच्चाई
या फिर धनार्ड सफेद पोश वालों के दबदबे से दब जाएगी निष्पक्ष जांच की प्रक्रिया
BDO आवास के बगल में है मकान जहां होती है आये दिन शराब पार्टी पूछे जाने पर बने अनजान
जालौन जिले के कोंच में आज देर शाम लगभग 8: बजे कोंच ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा डायल 112 को सूचना दी कि कुछ लोग मुंह पर कपडा बांधकर आये और ब्लॉक कार्यालय में आग लगा दी । जिससे उसमें रखे अभिलेख व अन्य सामान जल गया है
संदिग्धावस्था में बीडीओ कार्यालय के बाजू में लगी आग,सवाल अब ये है आग लगी या लगाई
आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया
सुनिए क्या कह रहीं हैं क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह और BDO कोंच ब्लॉक मन्नूलाल विनोद कुमार वर्मा प्रतिनिधि
सूचना पर क्षेत्राधिकारी कोंच व थाना कोंच पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो ब्लॉक कार्यालय में कुछ कुर्सियां जली हुई हालत में पायी गयीं एवं कुछ खिडकियों के शीशे टूटे हुए पाये गये, दस्तावेज नहीं जले हैं
पुलिस ने की कार्यवाही तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है जिसकी जांच करायी जा रही है
प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है । जिसके सम्बन्ध में गहनता से जांच की जा रही है । साक्ष्य के आधार पर अग्रिम विधि कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।