कानपुर आज भाजपा सीसामऊ विधानसभा के मीडिया सेंटर में पत्रकारो को संबोधित करते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में त्योहार तलवार से नहीं व्यवहार से मनाय जाते हैं जनता को समझना चाहिए कि उन्हें तलवार चाहिए या व्यवहार पहले के समय तलवार से त्योहार बनाए जाते थे लेकिन जनता ने जब से समझदारी दिखाते हुए भाजपा को सत्ता में लाई है तब से व्यवहार से त्यौहार मनाया जा रहे हैं और यही रामराज्य ।
उत्तर प्रदेश में पीडीए एनडीए के साथ है विपक्ष का पीडीए परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है भाई भतीजाबाद परिवारवाद विपक्ष का आभूषण बन गया है जब से पिछडे समाज के लोगों ने पंजा हाथी साइकिल का बटन दबाना बंद किया है उनको अपने संवैधानिक अधिकार प्राप्त होने लगे हैं कमल का बटन दबते ही और एनडीए मजबूत होते ही मछुआरा समाज के लोगों को संवैधानिक प्रक्रियाओं का लाभ मिल रहा ।
सरकार बिना भेदभाव के आम जन को जन कल्याणकारी योजनाएं प्राप्त हो रही है
मकान मिल रहा है राशन मिल रहा है इलाज मिल रहा है इज्जत घर मिल रहा है माता बहनों को उज्जवला गैस मिल रही है एनडीए की सरकार महिलाओं को मान सम्मान स्वाभिमान के साथ सुरक्षा प्रदान कर रही है माताएं बहने उत्तर प्रदेश में देर रात भी बाजारों में बेफिक्र होकर घूम रही है योगी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार अपराधियों पर नकेल कस रही है समाज भय मुक्त हो रहा है भाई भतीजा बाद मुक्त हो रहा है माफिया मुक्त हो रहा है गुंडा मुक्त हो रहा है इसलिए आप लोगों को जरूरत है की आप भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में सीसामऊ विधानसभा में मतदान करें ।
एक सवाल के जवाब में संजय निषाद ने कहा कि सभी धर्म का हम सम्मान करते हैं और इस बात को विपक्ष के प्रत्याशी को भी समझना चाहिए हिंदू धर्म की आस्था के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जा सकती
इस देश में मछुवारा समाज 70 वर्षों से पंजा हाथी साइकिल ने को मझधार में फंसाए रखा था जो राम के खेवनहार है उनको कमल का बटन दबाते ही भारतीय जनता पार्टी ने मझधार से निकाल कर उनका हक दिलाया है ।
आपको एक भी सीट नहीं मिली इसके जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए के विश्वसनीय सहयोगी निषाद पार्टी के मुखिया व प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा है कि उन्हें एनडीए की जीत चाहिए, सीट नहीं।
कुंभ में मुसलमान के दुकान न लगाने संबंधी बयानों को लेकर कहा की आस्था के केंद्रों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए सरकार के तौर पर और सभी के साथ हैं लेकिन जिस तरह से पिछले दिनों खाने में थूकने आदि के मामले सामने आए हैं इससे सवाल खड़े हो रहे हैं
पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी उत्तर जिला के अध्यक्ष दीपू पांडे क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा जी मौजूद रहे ।
ब्यूरो रिपोट -कमर आलम
9454448588
9454558580