आज एल्डिको गार्डन में सीसामऊ विधानसभा उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में एक आम चुनावी जनसभा हुई जिसकी अध्यक्षता व्यापारी नेता अवधेश बाजपेई ने की व विशिष्ट अतिथि एल्डिको गार्डन स्टेट रायपुरवा के अध्यक्ष – राजेश शुक्ला थे।
इस सीट पर पूर्व विधायक रहे इरफान सोलंकी ने अपनी ही बिरादरी की महिला का प्लांट हड़पने के लिए आगजनी की अब उनकी पत्नी यहां से चुनाव मैदान में है जब वह अपनी बिरादरी के हितैषी ना हुई तो आम जनमानस के कैसे होंगे। अब जनता इसका निर्णय 20 नवंबर को करेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 नवंबर को दर्शन पुरवा सेंट्रल पार्क में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सीएम की जनसभा की तैयारी शुरू हो गई है आप सभी से अनुरोध है कि भारी संख्या में वहां उपस्थित दर्ज कराए और सभा को सफल बनाएं।
ब्यूरो रिपोट -कमर आलम
9454448588
9454558580