थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त को किया गया घायल / गिरफ्तार ।
मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण ।
कब्जे से चोरी की गयी 01 मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद ।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर / लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रूपाली राव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी श्री दिनेश चंद के कुशल नेतृत्व में
दिनांक 05.11.2024 को थाना नई मण्डी पुलिस की भोपा रोड पर चांदपुर पुलिया के पास बदमाश से हुई पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त को घायल / गिरफ्तार करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के 01 अभियोग का सफल अनावरण किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी 01 मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 04.11.2024 को थानाक्षेत्र नई मण्डी से अज्ञात द्वारा 01 स्पलैण्डर मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी ।
दिनांक 05.11.2024 को थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा भोपा रोड पर चांदपुर पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी ।
मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 04.11.2024 को मोटरसाइकिल चोरी करने वाला अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिल सहित जट मुझेड़ा की तरफ से आ रहा है । सूचना पर थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा अधिक सतर्कतापूर्वक आने-जाने वाले वाहनों की आरम्भ कर दी गयी ।
कुछ समय पश्चात जट मुझेड़ा की तरफ से मोटरसाइकिल पर 01 व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी डालकर चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु वह नहीं रुका तथा मोटरसाइकिल को और अधिक तेजी से दौड़ाते हुए धंधेड़ा जाने वाले रास्ते पर भागने लगा । पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की पीछा किया गया ।
कच्चा रास्ता तथा तीव्र गति होने के कारण मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी जिस कारण से वह व्यक्ति मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगा ।
फायर से पुलिस टीम बाल-बाल बची तथा पुलिस टीम द्वारा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करता रहा । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिससे वह बदमाश घायल हो गया ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पताः-
- सचिन पुत्र रामानंद निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर ।
बरामदगीः-
01 स्पलैण्डर मोटरसाइकिल मय फर्जी नम्बर प्लेट (थाना नई मण्डी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 517/24 धारा 303 (2) बीएनएस से सम्बन्धित)
01 तमंचा मय 02 खोखा व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त सचिन उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
- मु0अ0सं0 1444/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 120/2018 धारा 379/411 आईपीसी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 379/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 16/2021 धारा 60 आब0 अधि0 थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 99/2018 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 आईपीसी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 3/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 439/2017 धारा 379/411/420/468/34 आईपीसी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 473/2017 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 475/2017 धारा 41/102सी आरपीसी व 411/414 भादवि0 थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 593/2018 धारा 379/411 भादवि0 थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 517/2024 धारा 303(2)बीएनएस थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 श्री राहुल कुमार थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री राजकुमार बालियान थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 183 प्रवेश कुमार थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 706 योगेश कुमार थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 318 सुशील कुमार थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
- का0 1981 कुलदीप कुमार थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
- का0 729 आशीष कुमार थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
- का0 2026 प्रयंक कुमार थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।