कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए आज बर्रा 2 निवासी आकांक्षा तिवारी ने अपने पति अमित शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह पूर्व में 3 शादियां कर चुका है और उन्हें जब इसकी जानकारी हुई तो उनके विरोध स्वरूप उन्हें गला दबा कर जान से मारने का प्रयास किया गया । ससुराल पक्ष के लोग भी अमित के साथ मिले हुए है और अमित की शादियां करवा कर दहेज के दम पर पूरा परिवार पल रहा है ।
जो मांग पूरी नहीं कर पाता है उसे तलाक देना, जान से मारने की कोशिश करना और आपत्तिजनक निजी तस्वीरों के जरिए समाज में बदनाम करना इन्होंने पेशा बना लिया है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आकांक्षा तिवारी ने विगत 11 मार्च 2024 को इवेंट में एंकरिंग करने वाले अमित शर्मा के साथ आर्य समाज हीरागंज में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी करी थी, शादी के समय सोने चांदी के कुछ जेवर और घरेलू इस्तेमाल का समान भी उन्होंने जुटाया था।
शादी के कुछ समय बाद से ही ससुरालियों का रंग ढंग बदलने लगा और उन्होंने आकांक्षा से बुलेट मोटरसाइकल की मांग करना शुरू कर दी जिसका उन्होंने विरोध भी किया ।
इस बीच जून 2024 में वह गर्भ धारण कर चुकीं थी जिस कारण वश लोकलाज के चलते वह सब कुछ सहन करती रहीं लेकिन ससुराल पक्ष खासतौर पर सास और दोनो ननद उनसे जबरन घर का सारा काम करवाते थी जिस कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और उन्हें गर्भपात भी करवाना पड़ा । इसके बाद उनके पति ने उनकी निजी और आपत्तिजनक तस्वीरें सार्वजनिक कर उन्हें धमकाना शुरू कर दिया, बुलेट मोटरसाइकल की मांग पूरी न होने पर उन्हें समाज में बदनाम करने और जान से हांथ धोने की धमकी भी दी गई ।
इसी बीच उन्हें आस पड़ोस से जानकारी हुई कि अमित की पहले भी 3 शादियां हो चुकी है और जब उनसे शादी हुई थी तब वह अदालत में तलाक का मुकदमा लड़ रहा था ।
उनके पास पिछली दो शादियों के सबूत तो मौजूद है जिनको लेकर वह पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही आज मजबूरीवश उन्हें प्रेस वार्ता कर अपनी समस्या को सार्वजनिक करना पड़ रहा है ।
ब्यूरो रिपोट -कमर आलम
9454448588
9454558580