कानपुर के कल्याणपुर स्थित केपीएस हॉस्पिटल के संचालक इम्तियाज पर आरोप है कि उसने नाइट ड्यूटी पर तैनात जीएनएम सेकंड ईयर की छात्रा के साथ रेस्ट रूम में जबरन घुसकर उसके साथ रेप किया.
बताया जा रहा है कि जब छात्रा ने अपनी ड्यूटी के बाद सुबह चार बजे थोड़ी देर आराम करने के इरादे से रेस्ट रूम में लेट गई, तो इम्तियाज वहां चुपचाप घुस आया और दरवाज़ा बंद कर उसे धमकी देते हुए यह कृत्य किया. भयभीत छात्रा सुबह तक सहमी-सहमी रेस्ट रूम में पड़ी रही. जब हॉस्पिटल का स्टाफ आया, तब उसने पूरी घटना बताई.
इसके बाद, वह सीधे कल्याणपुर थाने पहुंची और इम्तियाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने की कार्रवाई पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी डायरेक्टर इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत में पेश किया गया जहां अब पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जाएगी. इसके अलावा, पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया जाएगा. पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार, वह 22 साल की है और आरोपी डायरेक्टर के नर्सिंग होम में कार्यरत है।
एसीपी अभिषेक पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि छात्रा की शिकायत के बाद इम्तियाज की गिरफ्तारी की गई है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और उसका 164 का बयान दर्ज किया जाएगा ताकि उसे न्याय दिलाया जा सके।